Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तनाव के बीच हलद्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, हालात का लिया जायजा

तनाव के बीच हलद्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, हालात का लिया जायजा

हलद्वानी/ नई दिल्ली। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हलद्वानी पहुंचे हैं और उन्होंने हालात का जायजा लिया। बता दें कि कल अवैध मदरसा तोड़ने पहुंची टीम पर हमले के बाद से ही शहर में तनाव का माहौल है। प्लानिंग के तहत हमला वहीं इससे पहले हल्द्वानी की डीएम वंदना सिंह ने आज, शुक्रवार को […]

Advertisement
CM Dhami
  • February 9, 2024 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

हलद्वानी/ नई दिल्ली। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हलद्वानी पहुंचे हैं और उन्होंने हालात का जायजा लिया। बता दें कि कल अवैध मदरसा तोड़ने पहुंची टीम पर हमले के बाद से ही शहर में तनाव का माहौल है।

प्लानिंग के तहत हमला

वहीं इससे पहले हल्द्वानी की डीएम वंदना सिंह ने आज, शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिंसा के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन पर हमला पूरी प्लानिंग के तहत किया गया था. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले ही प्रशासन की टीम पर हमले की प्लानिंग कर ली गई थी. उपद्रवियों ने अपनी छतों पर पत्थर जमा कर रखे थे. उपद्रवियों के पहले जत्थे ने पत्थर फेंके, जिन्हें फोर्स ने तितर-बितर किया. इसके बाद दूसरा जत्था आया, जिसने पेट्रोल बम से हमला किया.

किसी को नहीं उकसाया

डीएम वंदना सिंह ने आगे कहा कि हल्द्वानी में सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. पैरामिलिट्री और पीएसी की कंपनियां तैनात की गई हैं. डीएम ने बताया कि भीड़ ने गाड़ियां और ट्रांसफॉर्मर फूंक दिए. साफ है कि उनकी पहले से ही हमले की योजना थी. अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई थी. ऐहतियात के तौर पर हमनें वहां फोर्स तैनात की थी. हमारी टीम ने किसी को भी नहीं उकसाया.

Advertisement