आईआरसीटीसी अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने पर अब ना हो परेशान, जानें घर बैठे कुछ ही मिनटों में कैंसे करे रिकवर

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग लंबी और छोटी दोनों दूरी के लिए ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं, ज्यादातर ट्रेनें आरामदायक सीटें, सोने की सुविधा, भोजन, एयर कंडीशनिंग और शौचालय जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होती हैं. बता दें कि ट्रेन टिकट बुक करना है और आप जाने के लिए तैयार हैं. वहीं आजकल लोग अपना […]

Advertisement
आईआरसीटीसी अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने पर अब ना हो परेशान, जानें घर बैठे कुछ ही मिनटों में कैंसे करे रिकवर

Shiwani Mishra

  • February 9, 2024 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग लंबी और छोटी दोनों दूरी के लिए ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं, ज्यादातर ट्रेनें आरामदायक सीटें, सोने की सुविधा, भोजन, एयर कंडीशनिंग और शौचालय जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होती हैं. बता दें कि ट्रेन टिकट बुक करना है और आप जाने के लिए तैयार हैं. वहीं आजकल लोग अपना खुद का आईआरसीटीसी अकाउंट बनाते हैं और अपनी ट्रेन टिकट खुद ही बुक करते हैं, जो सही है और उन्हें ब्रोकर को अतिरिक्त पैसे देने से बचाता है. साथ ही कई लोग अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं, और कभी-कभी उनका पासवर्ड ब्लॉक हो जाता है,अगर आप इस समस्या का सामना करते हैं, तो यहां जानें कि अपना पासवर्ड कैसे रीसेट करें. तो चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है…

जानें आईआरसीटीसी अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करने का सही तरीकाक्या आप भी भूल गए आईआरसीटीसी का पासवर्ड? इस आसान तरीके से कर सकते हैं रिकवर  | Have you forgotten your IRCTC password? You can recover in this easy way  | TV9 Bharatvarsh

स्टेप 1

1. क्या आप भी अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो चिंता ना करें.
2. इसके साथ ही आपको सबसे पहले IRCTC के ऑफिसियल पोर्टल irctc.co.in/nget/train-search पर जाना है.
3. पोर्टल पर सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी लॉगिन आईडी भरनी है.

स्टेप 2

1. इसके दौरान आपको फॉरगेट पासवर्ड वाला विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
2. इसके बाद फिर आपको यूजर आईडी, रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, पता, जन्मतिथि भरनी है
3. इसके साथ ही स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भी भरना होगा.

स्टेप 3

1. आपकी जो रजिस्टर्ड ईमेल आईडी है,उस पर पासवर्ड रिसेट करने के लिए एक ईमेल मिलेगा
2. फिर इस आई हुई इमेल को ओपन करें, जिसमें एक लिंक होगा
3. आपको इस लिंक पर टच करना होगा.

स्टेप 4

1. बता दें कि आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपसे आपकी कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएगी
2. आपको इन जानकारियों को भरकर फिर अपना पासवर्ड सेट करना होगा
3. बस ध्यान रखे कि इस बार पासवर्ड कहीं लिखकर रख लें, ताकि अगली बार आप इसे भूले नहीं.

Advertisement