TikTok: यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट के दौरान टिकटॉक को हटाया, पूर्व कर्मचारी ने की थी शिकायत

नई दिल्ली: टिकटॉक के एक पूर्व टॉप मार्केटिंग कार्यकारी ने गुरुवार को सोशल मीडिया कंपनी और इसकी चीन मूल कंपनी बाइटडांस के खिलाफ मुकदमा दायर किया है,और उनका दावा है कि सेक्स, उम्र और विकलांगता से जुड़े भेदभाव के आधार पर भेदभाव की शिकायत करने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. साथ […]

Advertisement
TikTok: यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट के दौरान टिकटॉक को हटाया, पूर्व कर्मचारी ने की थी शिकायत

Shiwani Mishra

  • February 9, 2024 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: टिकटॉक के एक पूर्व टॉप मार्केटिंग कार्यकारी ने गुरुवार को सोशल मीडिया कंपनी और इसकी चीन मूल कंपनी बाइटडांस के खिलाफ मुकदमा दायर किया है,और उनका दावा है कि सेक्स, उम्र और विकलांगता से जुड़े भेदभाव के आधार पर भेदभाव की शिकायत करने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. साथ ही केटी प्यूरिस ने मैनहट्टन संघीय अदालत में दायर शिकायत में कहा कि उन्हें 2022 में नौकरी से निकाल दिया गया था क्योंकि उन्होंने अपने सुपरवाइजर और मानव संसाधन पर पक्षपात की शिकायत की थी. उन्होंने उसे यौन उत्पीड़न की घटना की जानकारी दी.

पूर्व कर्मचारी ने की थी शिकायतराय - टिकटोक ने डेप एंड हर्ड के यौन उत्पीड़न मामले का मजाक बनाया है - थ्रेड  वेबसाइट

बता दें कि प्यूरिस को जब नौकरी से निकाला गया उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष की थी, और उन्होंने दावा किया है कि उन्हे उनकी उम्र के बारे में अपमानजनक टिप्पणियों का भी शिकार होना पड़ा था, और बाइटडांस के अध्यक्ष झांग लिडोंग का मानना है कि महिलाओं को “हर समय हमे शांत और विनम्र रहना चाहिए”, और वो महिला कर्मचारियों में “विनम्रता और नम्रता” को प्राथमिकता देते हुए प्यूरिस ने दावा किया कि टिकटॉक ने उसकी नौकरी के तनाव और दबाव से प्रेरित चिकित्सा स्थितियों को दूर करने के लिए उसे छुट्टी देने से साफ़ इनकार कर दिया, और इस मामले में टिकटॉक और बाइटडांस की ओर से फिलहाल कुछ भी नहीं कहा गया है.

मार्जोरी मेसिडोर और मोनिका हिंकेन ने कहा 

दरअसल प्यूरिस की वकील मार्जोरी मेसिडोर और मोनिका हिंकेन ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि उन्हें अपने काम में “अत्यधिक सफल” होने के बाद भी भेदभाव की शिकायत करने के लिए त्वरित प्रतिशोध का भी सामना करना पड़ा था, और उन्होंने कहा “प्यूरीस के विरोध में टिकटोक की कार्रवाई अवैध है. साथ ही हम उसके अधिकारों को सही ठहराने के लिए तत्पर हैं, और “उनकी शिकायत के मुताबिक प्यूरीस पहले अल्फाबेट के गूगल, मेटा के फेसबुक और मुख्य विज्ञापन एजेंसियों में काम कर चुकी हैं, और मुकदमे में टिकटॉक और बाइटडांस पर अमेरिका और न्यूयॉर्क राज्य और शहर के कानूनों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है.

Meta: ईरान के नेता अयातुल्ला खामेनेई का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ बैन

Advertisement