Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • मौनी अमावस्या आज : वाराणसी में गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु, भक्त लगा रहे हैं आस्था की डुबकी

मौनी अमावस्या आज : वाराणसी में गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु, भक्त लगा रहे हैं आस्था की डुबकी

नई दिल्ली: आज मौनी अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग में श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. बता दें कि स्नान, दान और पूजा की रस्में सूर्योदय से शुरू होती हैं. अस्सी से राजघाट के बीच 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है. दरअसल शुभ योग में मौनी अमावस्या का […]

Advertisement
मौनी अमावस्या आज : वाराणसी में गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु, भक्त लगा रहे हैं आस्था की डुबकी
  • February 9, 2024 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: आज मौनी अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग में श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. बता दें कि स्नान, दान और पूजा की रस्में सूर्योदय से शुरू होती हैं. अस्सी से राजघाट के बीच 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है. दरअसल शुभ योग में मौनी अमावस्या का व्रत और स्नान करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं. हालांकि ये सिलसिला गुरुवार की शाम से ही शुरू हो गया था.Makar Sankranti: देशभर में मकर संक्रांति की धूम, बड़ी संख्सा में भक्तों ने  पवित्र गंगा नदी में लगाई आस्था की डुबकी - devotees take a dip of faith in  river ganga on

, जब पूर्वाचल क्षेत्रों से श्रद्धालु स्नान के लिए काशी पहुंचे, ठंड के बावजूद आधी रात को दशाश्वमेध, शीतला, राजेंद्र प्रसाद सहित सभी घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ लग गई थी, और अस्सी से राजघाट के बीच प्रमुख घाटों पर श्रद्धालु मौनी अमावस्या का स्नान करेंगे. साथ ही मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को शहर में गंगा स्नान और विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी. बता दें कि इस पृष्ठभूमि के खिलाफ, पीपुल्स कमिश्रिएट के ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने एक डायवर्जन की योजना तैयार और डायवर्जन योजना 5:00 बजे से 10 बजे तक वैध है.

भक्त लगा रहे हैं आस्था की डुबकीFrequent accidents in Ganga of Varanasi BHU expert told why Ghats are  becoming dangerous - वाराणसी की गंगा में लगातार हादसे, बीएचयू के विशेषज्ञ  ने बताया क्यों खतरनाक हो रहे घाट ...

बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन सबसे शुभ माना जाने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह से रात 11:29 बजे ख़त्म होगा. घाटों पर तीर्थ पुरोहितों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं ने भी शिविर लगाने की तैयारियां देर रात तक पूरी कर ली है. सामाजिक संस्थाओं की ओर से गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक जगह-जगह शिविर लगाए जाएंगे, और मौनी अमावस्या पर लगने वाले पचबहनी (पश्चिम वाहिनी) स्नान पर्व पर लगने वाले मेले की सभी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं. साथ ही पुलिस ने गंगा घाटों और कस्बों में जगह-जगह बैरिकेडिंग की है. दरअसल मौनी अमावस्या पर क्षेत्र के गौराउपरवार, चंद्रावती, मुरीदपुर, परनापुर, सरसौल, बलुआघाट तक पचबहनी स्नान के लिए शहर और देहात के साथ ही जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर समेत कई जनपदों से आकर स्नान कर मन्नतें भी मांगते हैं.

स्नानार्थियों को असुविधा न हो इसके लिए हुई है पूरी तैयारी

स्नान के बाद मेले में लोग खरीदारी भी करते हैं, और मेले की तैयारी में जुटे प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ला ने कहा है कि लाखों की संख्या में आने वाले स्नानार्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जगह बैरिकेडिंग और घाटों पर पुलिस, महिला पुलिस, यातायात पुलिस के साथ गोताखोर भी तैनात रहेंगे. दरअसल इन वाहनों को हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज या फिर कबीरचौरा-लहुराबीर मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा, और लक्सा की तरफ से रामापुरा, गोदौलिया वाले सभी वाहनों को गुरुबाग तिराहा से दाएं मोड़ दिया जाएगा. बता दें कि लहुराबीर से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को बेनिया तिराहे से आगे नहीं जाने दिया जाने वाला है.

Advertisement