Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Imran Khan: अभिनेता इमरान खान लग्जरी लाइफ छोड़ जानें किस हाल में बिता रहें हैं जिंदगी

Imran Khan: अभिनेता इमरान खान लग्जरी लाइफ छोड़ जानें किस हाल में बिता रहें हैं जिंदगी

नई दिल्लीः बॉलीवुड के हैंडसम कलाकारों में गिने जाने वाले अभिनेता इमरान खान पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड से गायब हैं। हाल ही में वो कजिन आइरा खान की शादी में दिखाई दिए थे। वहीं अब वो अपने कम बैक को लेकर खबरों में बने हुए हैं। वहीं अब इमरान खान का लेटेस्ट इंटरव्यू खबरों […]

Advertisement
Imran Khan: अभिनेता इमरान खान लग्जरी लाइफ छोड़ जानें किस हाल में बिता रहें हैं जिंदगी
  • February 8, 2024 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः बॉलीवुड के हैंडसम कलाकारों में गिने जाने वाले अभिनेता इमरान खान पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड से गायब हैं। हाल ही में वो कजिन आइरा खान की शादी में दिखाई दिए थे। वहीं अब वो अपने कम बैक को लेकर खबरों में बने हुए हैं। वहीं अब इमरान खान का लेटेस्ट इंटरव्यू खबरों में बना हुआ है। सामने आए इंटरव्यू में इमरान खान ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

इमरान खान ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कई खुलासे किए। एक्टर ने कहा कि 2016 में उनकी जिंदगी में बुरा दौर आया और तब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का निर्णय लिया। एक इंटरव्यू में बातचीत में एक्टर ने बताया कि अब वो अपनी बेटी इमारा के लिए खुद को बेहतर करना चाहते हैं। इमरान खान को लेकर रिपोर्ट्स में बताया कि एक्टर ने जब से फिल्मों से दूरी बनाई है, उनकी जिंदगी में बहुत से बदलाव आए हैं। बीते कुछ वर्षों में इमरान खान ने अपनी करोड़ों की फरारी बेच दी और पाली हिल के बंगले को छोड़कर बांदा के एक अपार्टमेंट में रहने लगे हैं। लग्जरी लाइफ छोड़कर इमरान खान ने एक साधारण जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया है।

2016 में बदल गई जिंदगीMy love for Ferrari is unlikely to die: Imran Khan - BusinessToday - Issue  Date: Mar 15, 2015

इमरान खान ने इंटरव्यू में बताया, मैं 2016 में एक बुरे दौर से गुजरा, जहां मुझे अंदर से टूटा हुआ महसूस हुआ। किस्मत से मैं एक ऐसी इंडस्ट्री में कार्य कर रहा था जिसने मुझे आर्थिक रूप से मजबूत किया था, इसलिए जब मैं 30 वर्ष का हुआ, तो मुझे पैसे के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं थी। उस वक्त ये मेरा करियर नहीं था, क्योंकि मैं इसे लेकर इतना एक्साइटेड नहीं था, कि आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत करुं।

बेटी के लिए बनना चाहते हैं बेस्ट

अभिनेता ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए आगे बताया, मैं हाल ही में पिता बना था और मैंने सोचा कि ये बहुत खास है। ये कुछ ऐसा है जिसे मैं बेहद गंभीरता से लेता हूं। मैं बेटी इमारा के लिए बेस्ट बनना चाहता था। मैंने निर्णय किया कि अब एक्टर बनना मेरा काम नहीं है। अब, मुझे खुद को ठीक करना होगा, अपनी बेटी के लिए सबसे स्वस्थ बेहत और मजबूत बनना होगा।

यह भी पढ़ें- http://UP Police Bharti: जानें किस डेट तक जारी हो सकती है एग्जाम सिटी स्लिप, UP पुलिस भर्ती फॉर्म भरने वाले नोट करें डेट

 

 

 

 

 

Advertisement