नई दिल्ली. फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने अब फ्रांस पर रासायनिक और जैविक हमले की आशंका जताई है. पीएम वाल्स ने कहा कि दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी गुट आईएसआईएस फ्रांस पर रासायनिक या फिर जैविक हमला कर सकता है.
मैनुएल ने कहा, ‘हर समय हमले करने और जान से मारने के नए नए तरीके सामने आ रहे हैं. जो लोग ये आदेश दे रहे हैं, उनकी विकृत सोच की कोई सीमा नहीं है. सर कलम करना, आत्मघाती बमबारी, छुरे का इस्तेमाल…आज हम किसी भी विकल्प को छोड़ नहीं सकते.’ वॉल्स ने कहा, ‘मैं पूरी सतर्कता बरतते हुए कह सकता हूँ कि हमें ध्यान रखना होगा कि रासायनिक और जैविक हथियारों के इस्तेमाल का ख़तरा हमेशा बना हुआ है.’
फ्रांस के पीएम में संसद को बताया है कि आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में उनके देश पर इस तरह के हमले से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड की विनाशकारी सोच कितनी भयावह हो सकती है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.