Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17: अभिषेक की पार्टी में मनारा की हुई बेइज्जती, खुद को विनर कहने पर मुनव्वर ने भी कसा तंज

Bigg Boss 17: अभिषेक की पार्टी में मनारा की हुई बेइज्जती, खुद को विनर कहने पर मुनव्वर ने भी कसा तंज

मुंबई: बिग बॉस 17 अब खत्म हो चुका है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट अब भी सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि इस शो के सीज़न के दौरान अंकिता लोकंडे और मनारा चोपड़ा के बीच काफी तनाव पैदा हो गया था, जिसमें मनारा और अभिषेक की दोस्ती ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. […]

Advertisement
Bigg Boss 17: अभिषेक की पार्टी में मनारा की हुई बेइज्जती, खुद को विनर कहने पर मुनव्वर ने भी कसा तंज
  • February 7, 2024 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: बिग बॉस 17 अब खत्म हो चुका है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट अब भी सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि इस शो के सीज़न के दौरान अंकिता लोकंडे और मनारा चोपड़ा के बीच काफी तनाव पैदा हो गया था, जिसमें मनारा और अभिषेक की दोस्ती ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. साथ ही बिग बॉस के बाद कंटेस्टेंट पार्टियां आयोजित करते हुए नज़र आ रही हैं, और एक-दूसरे को आमंत्रित भी कर रहे है.

अभिषेक की पार्टी में मनारा की हुई बेइज्जतीबिग बॉस 17: नॉमिनेशन के दौरान मन्नारा चोपड़ा हुईं परेशान; अरुण श्रीकथ-अभिषेक  कुमार के बीच हुई लड़ाई- देखें

बता दें कि पार्टी में आए मेहमानों की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए है. जिसमें अभिषेक के सबसे करीबी दोस्तों में से एक मुनव्वर को इंटरनेट सनसनी ओरी उर्फ ओरहान अवत्रमणि के संग पार्टी में आते हुए देखा गया है. दरअसल पार्टी में मुनव्वर और अभिषेक का ब्रोमांस भी जबरदस्त नज़र आया है. साथ ही अभिषेक की पार्टी में मनारा और मुनव्वर में बहुत दोस्ती और नज़दीकियां भी देखने को मिली है. हालांकि दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और मीडिया से भी बातचीत भी की है. इस बाद एक कॉमेडियन ने मन्रारा का मजाक उड़ाते हुए दिखा है, जिसमें उन्होंने मनारा को ताना मारते हुए कहा कि यहां एक नहीं बल्कि 2 विनर हैं, और मुनव्वर के इस बयान के बाद वहां शामिल सभी लोग हंस पड़े.

मुनव्वर ने भी कसा तंज

इस दौरान अभिषेक भी मन्रारा का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि “NRI कैटेगरी में नाविद विनर है”. बता दें कि मनारा पहले तो दोनों के इस मजाक पर खूब हंसती हैं, लेकिन बाद में उनका मुंह बहुत बुरी तरह बन जाता है, और बाद में वो मुनव्वर की ओर इशारा करती हुई कहती हैं कि “और ये किस कैटेगरी में विनर हैं” फिर मुनव्वर जवाब में कहते हैं कि “मैं विनर की ही कैटेगरी में हूं” फिर वो उन्हें बधाई देती हैं. साथ ही पार्टी की एक वीडियो में आयशा,नवीद सोले के साथ डांस करती हुई नजर आई, जिसमें मनारा और मुनव्वर को भी एक साथ देखा गया था, जबकि जिग्ना वोरा को कई अन्य लोगों के साथ डांस फ्लोर पर भी देखा गया, और नवीद सोले ने अभिषेक और मुनव्वर के साथ सेल्फी भी साझा की है.

सरकारी सेवकों को मिलेगा उपहार, रिटायरमेंट की उम्र 3 साल तक सरकार द्वारा बढ़ाने की उम्मीद

Advertisement