Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Malvi Malhotra: साउथ एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा ​​ने विक्रम भट्ट पर लगाया धोखाधड़ी काआरोप, जानें पूरा मामला

Malvi Malhotra: साउथ एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा ​​ने विक्रम भट्ट पर लगाया धोखाधड़ी काआरोप, जानें पूरा मामला

मुंबई: और आज टॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों में बिज़ी हैं. मालवी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रही हैं. बता दें कि मालवी को फिल्म ‘अभ्युहम्’ में उनके अभिनय के लिए भी काफी सराहना मिली है. मालवी ने हाल ही में लोकप्रिय बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट पर उन्हें […]

Advertisement
Malvi Malhotra: साउथ एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा ​​ने विक्रम भट्ट पर लगाया धोखाधड़ी काआरोप, जानें पूरा मामला
  • February 6, 2024 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: और आज टॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों में बिज़ी हैं. मालवी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रही हैं. बता दें कि मालवी को फिल्म ‘अभ्युहम्’ में उनके अभिनय के लिए भी काफी सराहना मिली है. मालवी ने हाल ही में लोकप्रिय बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है.

मालवी मल्होत्रा ​​ने धोखाधड़ी लगाया आरोपMalvi Malhotra's toned body pictures soar temperatures on the internet

बता दें कि अभिनेत्री मालवी का आरोप है कि विक्रम भट्ट ने उनसे एक एल्बम में काम कराया और फिर उसका भुगतान नहीं किया है और विक्रम भट्ट इस एल्बम के निर्माता थे, जिन्होने उन्हें कोई भुगतान नहीं किया, इसके बावजूद जब उन्होंने पेमेंट के लिए विक्रम भट्ट को कॉल और मैसेज किया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं भी दिया. अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा ने इस बारे में खुलकर बात की है और उन्होंने कहा है कि बड़े निर्माताओं और निर्देशकों के जरिए अभिनेताओं और क्रू मेंबर्स को भुगतान न होने से उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है और इसी दौरान मालवी ने कहा कि ‘मैंने बीते साल कृष्णा भट्ट द्वारा निर्देशित एक गाने में विक्रम भट्ट प्रोडक्शन के साथ काम किया था और उस वक्त मैं साउथ की अपनी एक फिल्म की शूटिंग में बहुत बिज़ी थी. दरअसल
उसी दौरान विक्रम भट्ट ने अपने प्रोडक्शन के साथ एक गाना ‘बर्बाद कर दिया’ के लिए उन्होंने मुझसे संपर्क किया था. साथ ही इंडस्ट्री में भट्ट का नाम होने की वजह से मैंने अपने बिज़ी शेड्यूल में से इसके लिए समय निकाला’

जानें पूरा मामला

मालवी ने आगे कहा कि मैंने इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया और शूटिंग के बाद मैंने फोन किया और रकम मांगी, तो उन्होंने मुझे कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद मेरे बकाया भुगतान में वो देरी करते आ रहे है. बता दें कि थोड़ी देर बाद वीनस कंपनी ने मुझे फोन किया और बताया कि वो ये गाना रिलीज कर रहे हैं. उन्होंने मुझसे इस गाने को प्रमोट करने के लिए कहा, और इसके बाद मैंने उनसे पेमेंट के लिए दोबारा पूछा, तो लेकिन इस बार भी मुझे विक्रम भट्ट की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. मालवी ने आगे कहा ‘कुछ महीने बाद विक्रम भट्ट ने मुझे फोन किया और अपनी अगली फिल्म में काम करने के लिए आमंत्रित किया लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि एक कलाकार के तौर पर मुझे सम्मान और उसका भुगतान भी चाहिए.

Gyanvapi: मौलाना तौकीर रजा खान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, जानें क्या कहा

Advertisement