Advertisement

Grammy Award 2024: ग्रैमी अवार्ड जीतने पर अनूप जलोटा ने जाकिर हुसैन-राकेश चौरसिया को दी बधाई

मुंबई: इस साल के ग्रैमी अवार्ड्स में भारत ने एक बड़ा पुरस्कार जीता है। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार को लॉस एंजेलिस में हुआ। बता दें कि ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय संगीतकारों का भी दबदबा देखने को मिला। इस दौरान भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सोशल मीडिया(Grammy Award 2024) पर वीडियो साझा कर […]

Advertisement
Grammy Award 2024: ग्रैमी अवार्ड जीतने पर अनूप जलोटा ने जाकिर हुसैन-राकेश चौरसिया को दी बधाई
  • February 5, 2024 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: इस साल के ग्रैमी अवार्ड्स में भारत ने एक बड़ा पुरस्कार जीता है। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार को लॉस एंजेलिस में हुआ। बता दें कि ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय संगीतकारों का भी दबदबा देखने को मिला। इस दौरान भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सोशल मीडिया(Grammy Award 2024) पर वीडियो साझा कर भारतीय संगीतकारों को मिली इस बड़ी सफलता पर खुशी जाहिर की है।

वीडियो के जरिए दी बधाई

जानकारी दे दें कि अनूप जलोटा ने वीडियो शेयर(Grammy Award 2024) कर कहा कि भारतीय संगीतकारों को ग्रैमी अवार्ड मिलने पर मुझे बहुत खुशी है, क्योंकि उस्ताद जाकिर हुसैन सहाब और छोटे भाई राकेश चौरसिया आप दोनों को ग्रैमी अवार्ड मिला है। आप सभी पहले से ही हमारे देश का नाम रोशन करते रहे हैं और एक बार फिर आपने बहुत बड़ा सम्मान देश को दिलाया है, इसलिए आप दोनों को बहुत-बहुत मुबारक हो।

ग्रैमी विजेता शंकर महादेवन-ज़ाकिर हुसैन ने अपने नाम किया पुरस्कार

बता दें कि शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के बैंड शक्ति ने ‘दिस मोमेंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम का पुरस्कार अपने नाम किया है। दरअसल ग्रैमीज ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम विजेता को बधाई- ‘दिस मोमेंट’ शक्ति’। भारतीय संगीतकार और ग्रैमी विजेता रिकी केज ने मंच पर उनके स्वीकृति भाषण का एक वीडियो भी शेयर की और बधाई दी है. बता दें की केज ने अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘शक्ति ने ग्रैमी जीता है और इस एल्बम के द्वारा 4 दमदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते है!बस कमाल है। दरअसल भारत हर दिशा में चमक रहा है और उन्होंने आगे लिखा कि ‘शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन और उस्ताद जाखिर हुसैन ने उत्कृष्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ अन्य दूसरा ग्रैमी अवार्ड् जीता है।

इन्होंने अपने नाम किया ग्रैमी

वहीं, सिंगर टेलर स्विफ्ट, माइली साइरस, ओलिविया रोड्रिगो और लाना डेल रे ने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए। दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड्स में से एक इस इवेंट में बिली इलिश, बिली चाइल्ड, दुआ लीपा, ओलिविया रोड्रिगो, कोको जोनस और कई पॉपुलर स्टार्स को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ें:

Advertisement