आधुनिकता के इस दौर में चीन ने ऐसा एटीएम मशीन बनाया है कि जिससे आपको एटीएम से पैसा निकालने के लिए पासवर्ड या फिंगर प्रिंट की जरुरत नहीं होगी. यह एटीएम मशीन आपका चेहरा पहचान कर ही पैसा निकाल देगा. यह मशीन चीन के तीन शहरों- शेन्जेन, नानजिंग और किंगदाओ में लगाया गया है. जल्द ही दूसरे शहरों में इसे लगाने की तैयारी चल रही है. इस मशीन में खूबी यह है कि ये खाताधारक के चेहरे को स्कैन कर लेता है और उसके बैंक अकाउंट तक आसानी से पहुंच जाता है.