Advertisement

Gorakhpur में ‘वृहद रोजगार मेला’ में शामिल हुए सीएम योगी, युवाओं को दिया ये मंत्र

गोरखपुर/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय में रविवार यानी आज पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ‘वृहद रोजगार मेला’ में शामिल हुए तथा उन्होंने युवाओं को प्रमाणपत्र वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने के साथ उनको तकनीक और प्रशिक्षण की सुविधा […]

Advertisement
Gorakhpur में ‘वृहद रोजगार मेला’ में शामिल हुए सीएम योगी, युवाओं को दिया ये मंत्र
  • February 4, 2024 10:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

गोरखपुर/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय में रविवार यानी आज पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ‘वृहद रोजगार मेला’ में शामिल हुए तथा उन्होंने युवाओं को प्रमाणपत्र वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने के साथ उनको तकनीक और प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उनको विदेशी भाषा में भी कुशल बनाएं। जिससे जब वो बाहर रोजगार के लिए जाएं तो उन्हें भटकना ना पड़े।

युवाओं में बहुत पोटेंशियल है

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में रोजगार की अनेक संभावनाएं हैं। यहां के युवाओं में पोटेंशियल बहुत हैं, केवल इन्हें ट्रेंड करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए युवाओं की विदेशों में बहुत डिमांड है। हमें इसे ध्यान में रखकर उनके तकनीक तथा कौशल विकास के साथ विदेशी भाषा में भी ट्रेंड करना होगा। उत्तर प्रदेश नए भारत का उत्तर प्रदेश है।

उन्होंने कहा कि हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के अंदर बहुत से कुशल युवाओं की जरूरत है। यही कारण है कि उन्होंने कौशल विकास पर जोर दिया।

सीएम इन्टर्नशिप योजना से जुड़ें

सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि इजराइल जैसे देश और युवाओं को ले जाना चाहते हैं। क्योंकि उनको यहां के युवाओं में पोटेंशियल दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए युवाओं को तकनीक के साथ कौशल में भी आगे बढ़ना होगा और अवसरों का लाभ लेना होगा। सीएम ने कहा कि इंस्टिट्यूशन और सरकार से भी कह रखा है कि कौशल विकास के केंद्र तथा ट्रेंड तैयार करें। जिससे ट्रेनिंग के साथ जुड़ने के बाद वो सीधे रोजगार से जुड़ सकें।

Advertisement