नई दिल्ली। विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर खत्म हो गई है। इस तरह टीम इंडिया को 143 रनों की मजबूत बढ़त मिली है। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। अंग्रेज बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के आगे बेबस नजर आए। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 6 विकेट चटकाए। इसके […]
नई दिल्ली। विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर खत्म हो गई है। इस तरह टीम इंडिया को 143 रनों की मजबूत बढ़त मिली है। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। अंग्रेज बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के आगे बेबस नजर आए। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए और अक्षर पटेल को भी 1 सफलता मिली।
इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 396 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी थी। बता दें कि इंग्लैंड के ओपनर
बेन डकैट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। इस दौरान बेन डैकेट ने 21 रन बनाए। इस पारी में जैक क्राउली 76 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। जैक क्राउली के विकेट के बाद अंग्रेज बल्लेबाजों का लगातार विकेट गिरता रहा।
Innings Break!
England are all-out for 2⃣5⃣3⃣
6⃣ wickets for vice-captain @Jaspritbumrah93
3⃣ wickets for @imkuldeep18
1⃣ wicket for @akshar2026Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/wb4s7EXIuu
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024