Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Maruti SUV: मारुति सुजुकी जल्द लाने वाली है 7-सीटर एसयूवी, जानें कितनी होगी कीमत

Maruti SUV: मारुति सुजुकी जल्द लाने वाली है 7-सीटर एसयूवी, जानें कितनी होगी कीमत

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी एसयूवी सेगमेंट में अपने नए माडलों की रेंज के साथ बाजार पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रही है। कंपनी की यह स्कीम ईवीएक्स कॉन्सेप्ट पर निर्धारित एक इलेक्ट्रिक एसयूवी, एक 3-रो इलेक्ट्रिक एमपीवी, एक प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी और एक माइक्रो एमपीवी शामिल है। आने वाली मारुति 7-सीटर एसयूवी(Y17) को कंपनी […]

Advertisement
Maruti SUV
  • February 3, 2024 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी एसयूवी सेगमेंट में अपने नए माडलों की रेंज के साथ बाजार पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रही है। कंपनी की यह स्कीम ईवीएक्स कॉन्सेप्ट पर निर्धारित एक इलेक्ट्रिक एसयूवी, एक 3-रो इलेक्ट्रिक एमपीवी, एक प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी और एक माइक्रो एमपीवी शामिल है। आने वाली मारुति 7-सीटर एसयूवी(Y17) को कंपनी 2025 के जनवरी या फरवरी में लॉन्च कर सकती है। इस दौरान(Maruti SUV) यह टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700 और एमजी हेक्टर प्लस के साथ मुकाबला करेगी।

पावरट्रेन

जानकारी दे दें कि Y17 मॉडल मारुति सुजुकी की नई खरखौदा स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनने वाला पहला मॉडल है। कंपनी ने अपने 5-सीटर मॉडल की तरह इसमें भी समान प्लेटफॉर्म, डिज़ाइन एलिमेंट्स, फीचर्स और पावरट्रेन का इस्तेमाल किया है। वहीं इस एसयूवी में सुजुकी के ग्लोबल सी आर्किटेक्चर का उपयोग किया जाएगा। इस दौरान इसमें 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L एटकिंसन साइकिल मजबूत हाइब्रिड(Maruti SUV) पावरट्रेन का विकल्प भी मिलेगा।

ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी के ग्रैंड विटारा के माइल्ड हाइब्रिड सेटअप में 103bhp पॉवर आउटपुट मिलता है, जो कि लगभग मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 21.1 किमी प्रति लीटर और 19.38 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होता है। लेकिन मजबूत हाइब्रिड मॉडल 115bhp का पावर आउटपुट और 27.97kmpl का माइलेज दे सकता है।

इतनी होगी कीमत

आपको बता दें कि अपने 5-सीटर मॉडल के लंबे और बड़े ऑप्शन के तौर पर नई मारुति की साथ सीटर एसयूवी में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जो कि एक प्रीमियम और इसके वैल्यू फॉर मनी अपील को बढ़ाएगा। जानकारी के मुताबिक इसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 15 लाख रुपये हो सकती है। लेकिन फुली लोडेड टॉप-एंड ट्रिम की कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये तक होने की संभावना है।

जल्द लॉम्च होगी न्यू जेनरेशन स्विफ्ट और डिजायर

दरअसल, इसके अलावा कंपनी न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट और डिजायर के लॉन्च की तैयारी कर रही है। इस महीने दोनों ही मॉडल का प्रोडक्शन शुरू होने की संभावना है। वहीं 2024 स्विफ्ट और डिजायर स्टाइलिंग, अपमार्केट इंटीरियर में कई महत्वपूर्ण सुधार होंगे और साथ ही इसमें एक नए जेड-सीरीज़ पेट्रोल इंजन की पेशकश की जाएगी।

यह भी पढ़े: 

Advertisement