Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IIT Madras: यूजी कोर्स में खेल कोटा शुरू करने वाला पहला संस्थान बना IIT मद्रास, जानें कैसे मिलेगा दाखिला

IIT Madras: यूजी कोर्स में खेल कोटा शुरू करने वाला पहला संस्थान बना IIT मद्रास, जानें कैसे मिलेगा दाखिला

नई दिल्लीः शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से यूजी पाठ्यक्रमों में खेल कोटा शुरू करने वाला आईआईटी देश का पहला संस्थान है। आईआईटी मद्रास ने आगामी सत्र से बी.टेक कार्यक्रमों में खेल कोटा शुरू करने की घोषणा की है। बीटेक प्रोग्राम में सीट जेईई एडवांस की मेरिट के आधार पर ही मिलेगी। ‘स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन’ (एसईए) के […]

Advertisement
IIT Madras
  • February 3, 2024 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से यूजी पाठ्यक्रमों में खेल कोटा शुरू करने वाला आईआईटी देश का पहला संस्थान है। आईआईटी मद्रास ने आगामी सत्र से बी.टेक कार्यक्रमों में खेल कोटा शुरू करने की घोषणा की है। बीटेक प्रोग्राम में सीट जेईई एडवांस की मेरिट के आधार पर ही मिलेगी। ‘स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन’ (एसईए) के तहत यूजी प्रोग्राम में दो सुपरन्यूमेरी सीट तैयार होगी। इसमें प्रति यूजी प्रोग्राम में एक सीट बेटियों के लिए होगी। स्पोर्ट्स कोटे में सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही सीट मिलेगी।

आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि ने बताया, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत समग्र शिक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से आईआईटी में पहली बार खेल कोटे से एडमिशन होंगे। IIT में अब इंजीनियर के साथ-साथ उच्च कोटि के खिलाड़ी भी तैयार किए जाएंगे। IIT में खेल कोटा शुरू करने से छोटे बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ खेलों की उपलब्धियों को समझने का एक बेहतर अवसर मिलेगा। बता दें इंजीनियरिंग की पढ़ाई खेलों के साथ चलेगी। छात्रों को खेलकूद में भी महारत हासिल करने का मौका दिया जाएगा। प्रोफेसर कामकोटि ने बताया, भविष्य में हमारी योजना आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार करने की भी है। IIT मद्रास के जुलाई से ‘स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन’ के तहत दाखिले शुरू हो जाएंगे।

JEE एडवांस की मेरिट के बाद ही खेल कोटे में सीट

आईआईटी मद्रास में बी.टेक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए सबसे पहले जेईई एडवांस्ड 2024 को सफलतापूर्वक पूरा करना आवश्यक है। खेल कोटा पुरस्कार जेईई एडवांस 2024 की योग्यता के अनुसार तैयार किया जाएगा। आपने पिछले चार वर्षों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में कम से कम एक पदक जीता होगा। स्पोर्ट्स कोटा सीटें जोशा पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध नहीं होंगी, जो सभी आईआईटी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन कोटा सीटें प्रदान करती है। इस उद्देश्य के लिए आईआईटी मद्रास अपना स्वयं का पोर्टल बनाएगा। यहां एक अलग “स्पोर्ट्स रैंकिंग लिस्ट” (एसआरएल) बनाई जाती है। उम्मीदवारों का चयन किसी विशेष खेल में उनकी उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – http://Video Viral: जब बजने लगे डोल तो हाथी राजा नहीं रुक सके खुदको, जमकर लगाए ठुमके

 

 

 

Advertisement