काहिरा. आतंकी संगठन ISIS ने अपनी ऑनलाइन मैगजीन दाकिब में रूसी प्लेन में बम रखने की जिम्मेदारी लेते हुए केन बम की फोटो जारी की है. ISIS ने बताया है कि रूसी प्लेन में कैन बम के जरिए ब्लास्ट किया गया था. बता दें कि 31 अक्टूबर को मिस्र के शर्म अल शेख रिजॉर्ट से उड़ान भरने के 23 मिनट बाद यह प्लेन क्रैश हो गया था. इस हादसे में 224 लोग मारे गए थे.
प्लेन में कैसे रखा था बम?
आईएस ने यह भी बताया है कि मिस्र के एयरपोर्ट की सुरक्षा को धोखा देकर प्लेन में बम रखा गया था. आईएसआईएस ने कहा- इसी कैन बम के फटने से प्लेन क्रैश हुआ था. इसमें करीब 1.5 किलो का एक्सप्लोसिव रहा होगा. 18 नवंबर को रूस के फेडरल सिक्युरिटी सर्विस के डायरेक्टर अलेक्जेंडर बोर्टनिकोव ने बताया था कि हम मानते हैं कि प्लेन में बम रखा गया था. इसके बाद पुतिन ने कहा था- आतंकियों को खोजो और मारो. इसी बीच, एजेंसी ने आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले को 50 मिलियन डॉलर (330 करोड़ रुपए) का इनाम देने का एलान भी किया है.