नई दिल्ली: अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी के तहत होने वाली ड्रोन डील पर अमेरिकी विदेश विभाग ने मुहर लगा दी है. आपको बता दें कि अमेरिका और भारत के बीच लगभग 300 करोड़ रुपए कीमत के 31 एमक्यू-9बी ड्रोन की डील हुई है. वहीं अमेरिका विदेश मंत्रालय ने डील को मंजूरी दे […]
नई दिल्ली: अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी के तहत होने वाली ड्रोन डील पर अमेरिकी विदेश विभाग ने मुहर लगा दी है. आपको बता दें कि अमेरिका और भारत के बीच लगभग 300 करोड़ रुपए कीमत के 31 एमक्यू-9बी ड्रोन की डील हुई है. वहीं अमेरिका विदेश मंत्रालय ने डील को मंजूरी दे दी है।
वहीं दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने इस संबंध में कहा कि इस डील की समीक्षा करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस के पास अब 30 दिन का समय है. समीक्षा समाप्त होने पर अमेरिका और भारत स्वीकृति पत्र के साथ बिक्री की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. वहीं अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने कहा कि विदेश विभाग ने एक संभावना को मंजूरी देते हुए ड्रोन डील की बिक्री का बड़ा फैसला लिया है।
अमेरिका की ओर से बयान आने से पहले भारत सरकार ने भी इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट किया था. वहीं विदेश मंत्रालय ने नपा-तुला रुख अपनाया था. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा था कि यह मामला अमेरिकी पक्ष से संबंधित है. जयसवाल ने आगे कहा कि उनकी अपनी आंतरिक प्रक्रियाएं हैं और उसका हम सम्मान करते हैं. इसलिए इस मुद्दे पर टिप्पणी करने का कोई औचित्य नहीं है।