Advertisement

Education Budget 2024: जानें मोदी सरकार में एजुकेशन सेक्टर कौन-कौन से बदलाव आए?

नई दिल्ली: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश किया है। वहीं एजुकेशन सेक्टर को भी इस बजट से बहुत सी उम्मीदे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव हुए हैं। जिसमें कि मुख्य रूप से 3000 नई आईटीआईज की स्थापना, स्किल इंडिया के अंतर्गत […]

Advertisement
Education Budget 2024: जानें मोदी सरकार में एजुकेशन सेक्टर कौन-कौन से बदलाव आए?
  • February 1, 2024 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश किया है। वहीं एजुकेशन सेक्टर को भी इस बजट से बहुत सी उम्मीदे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव हुए हैं। जिसमें कि मुख्य रूप से 3000 नई आईटीआईज की स्थापना, स्किल इंडिया के अंतर्गत 1.8 करोड़ युवाओं को दी गई ट्रेनिंग शामिल है और इसके अलावा 54 लाख कैंडिडेट्स(Education Budget 2024) को री-स्किल और अप-स्किल किया गया।

स्कूल और हायर एजुकेशनल इंसटीट्यूट्स की हुई स्थापना

जानकारी दे दें कि एनईपी ने एजुकेशन सेक्टर में(Education Budget 2024) बहुत बदलाव किए हैं। इस दौरान पीएम श्री स्कूल बच्चों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा दे रहे हैं यदि हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की बात करें तो 16 आईआईआईटी, 7 आईआईटी, 16 एम्स, 7 आईआईएम और 390 यूनिवर्सिटीज की स्थापना की गई है।

बढ़े रोजगार के अवसर

बता दें कि युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में भी कई तरह की स्कीम की सहायता से सहयोग दिया गया। साथ ही फंड ऑफ फंड्स, स्टार्ट-अप गारंटी स्कीम और स्टार्टअप इंडिया ने युवाओं को रोजगार पाने में बहुत सहायता की और इनकी मदद से तमाम युवा काम शुरू कर सके।

नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे

बता दें कि बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने ये भी कहा कि देश में नये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज खोलने की सरकार की योजना है। इस विषय पर जल्द ही कमेटी सेट की जाएगी जो कि इससे संबंधित मुद्दों को डील करेगी। वहीं, बहुत से विभागों के अंतर्गत ये देखा जाएगा कि मौजूदा हॉस्पिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का कैसे इस्तेमाल किया जाए।

साल 2023 में मिला था अधिकतम बजट

अगर एजुकेशन सेक्टर की बात करें तो साल 2023-24 के बजट में सबसे ज्यादा आवंटन मिला था। वहीं इस साल शिक्षा क्षेत्र के लिए 1,12,898.97 करोड़ रुपये दिए गए थे। इस दौरान यूथ को दी गई कई स्कीमों के बारे में बात की गई और एनईपी से मिलने वाले तमाम फायदों का भी जिक्र किया गया।

ये भी पढ़ें:

Advertisement