Advertisement
  • होम
  • top news
  • Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान- 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री…

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान- 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री…

नई दिल्ली। आज यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 के लिए अंतरिम बजट(Budget 2024) पेश किया है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी योजनाओं के विकास और नई सुविधाओं का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि देश को बिजली में और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक करोड़ घरों को […]

Advertisement
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान- 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री…
  • February 1, 2024 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। आज यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 के लिए अंतरिम बजट(Budget 2024) पेश किया है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी योजनाओं के विकास और नई सुविधाओं का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि देश को बिजली में और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक करोड़ घरों को 300 यूनिट सोलर बिजली ​मुफ्त में दी जाएगी।

बता दें कि सोलर एनर्जी के इस्तेमाल और इसे बढ़ाने को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृत संकल्पित(Budget 2024) हैं। हाल ही में ये देखा गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद आम लोगों के लिए सोलर बिजली को लेकर बड़ा निर्णय लिया था। यही वजह है कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करने की घोषणा की।

एक करोड़ घरों को मिलेगा सोलर रूफटॉप

इस योजना के अंतर्गत, लगभग एक करोड़ घरों पर सोलर रूफ टॉफ सिस्टम लगाया जाएगा। पीएम मोदी की तरफ से बताया गया था कि इस योजना का लाभ सीधे तौर पर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा। इससे उन्हें अपना बिजली बिल कम करने में सहायता मिलेगी।

ऊर्जा के क्षेत्र में आएगी आत्मनिर्भरता

बता दें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया गया था। जिसमें उन्होंने कहा, अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” शुरू करेगी।

इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। यही वजह है कि इसके तुरंत बाद ही उन्होंने पीएम सूर्योदय योजना की शुरुआत की। इस योजना के मद्देनजर, लोगों के घरों पर सोलर पैनल सिस्टम लगाया जाएगा, जिसकी मदद से बिजली का बिल कम आएगा।

ये भी पढ़ें- आज से बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं शुरू, पहले शिफ्ट में हुआ बायो और फिलोसफी का एग्जाम

Advertisement