Advertisement

IRCTC: सर्दियों में करें खूबसूरत नेपाल की सैर, IRCTC लाया टूर पैकेज, जानें इसकी कीमत

नई दिल्ली: नेपाल एक खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. रोमांच के शौकीनों के लिए इससे बेहतर जगह शायद ही कोई हो, क्योंकि एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्वतारोही यहां आते हैं. इसके साथ यहां की प्राकृतिक सुंदरता नेपाल की सुंदरता को निखारती है. दरअसल […]

Advertisement
IRCTC: सर्दियों में करें खूबसूरत नेपाल की सैर, IRCTC लाया टूर पैकेज, जानें इसकी कीमत
  • February 1, 2024 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: नेपाल एक खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. रोमांच के शौकीनों के लिए इससे बेहतर जगह शायद ही कोई हो, क्योंकि एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्वतारोही यहां आते हैं. इसके साथ यहां की प्राकृतिक सुंदरता नेपाल की सुंदरता को निखारती है. दरअसल नेपाल के पारंपरिक कपड़े, वेशभूषा और संस्कृति पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करती है, और इसी वजह से हर साल कई लोग इस देश में आते हैं, अगर आप भी इस सर्दी के मौसम में किसी खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसे में IRCTC ने आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज तैयार किया जा है. इस टूर पर आपको खूबसूरत नेपाल घूमने का मौका भी मिलेगा. तो आइए जानते हैं IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से

IRCTC लाया नई टूर पैकेजIRCTC Nepal Tour Package : सस्ते में नेपाल घूमने का सुनहरा मौका, कम पैसे  में मिलेगा फुल मजा

जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी के जिस टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं, उसका नाम MYSTICAL NEPAL EX MUMBAI है. बता दें कि इसका पैकेज कोड WMO018 है, और आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अंदर आपको टोटल 5 रातों 6 दिनों तक यात्रा करने का अवसर मिल रहा है. साथ ही IRCTC के इस टूर पैकेज के अंदर आपको KATHMANDU, POKHARA घुमाया जाएगा, और इस टूर पैकेज की शुरुआत 12 फरवरी, 2024 को मुबंई से शुरू होने वाली है. IRCTC का ये एक फ्लाइट टूर पैकेज है, जो इस पैकेज में आपको कई तरह की दमदार सुविधाएं मिल रही हैं. दरअसल यात्रा करते समय आपके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर आदि का बंदोबस्त आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही आपके ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था भी IRCTC द्वारा की जाने वाली है.

हालांकि अगर बात किराये की जाये, तो अकेले यात्रा करने पर आपको 52,300 रुपये किराये के रूप में देने पड़ेंगे, और दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 44,800 रुपये है. साथ ही अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो ऐसे में प्रति व्यक्ति किराया 44,100 रुपये की है.

अंतरिम बजट 2024 : 2017-2018 के बजट में मिली थी मंजूरी…अब तक शुरू नहीं हुआ काम; दशकों से रेल के इंतजार में लोग

Advertisement