Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने फिल्म के लंबे नाम का किया बचाव, बोले- ऐसे ही होने चाहिए प्रेम कहानी के टाइटल

Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने फिल्म के लंबे नाम का किया बचाव, बोले- ऐसे ही होने चाहिए प्रेम कहानी के टाइटल

नई दिल्लीः शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। शाहिद कपूर ने हाल ही में एक इवेंट में प्रमोशन के दौरान अपनी फिल्म के लंबे टाइटल के बारे में बात की। आइए जानें अभिनेता ने क्या कहा ? पहले भी कई फिल्मों के शीर्षक रहे लंबे […]

Advertisement
Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने फिल्म के लंबे नाम का किया बचाव, बोले- ऐसे ही होने चाहिए प्रेम कहानी के टाइटल
  • February 1, 2024 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। शाहिद कपूर ने हाल ही में एक इवेंट में प्रमोशन के दौरान अपनी फिल्म के लंबे टाइटल के बारे में बात की। आइए जानें अभिनेता ने क्या कहा ?

पहले भी कई फिल्मों के शीर्षक रहे लंबे

शाहिद एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के साथ नजर आएंगे। अभिनेता से फिल्म के लंबे शीर्षक के बारे में पूछा गया कि फैंस के कहने के लिए यह थोड़ा लंबा है। इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने बताया की, ऐसा पहली बार नहीं है, पहले भी कई फिल्में आई हैं, जिनके शीर्षक काफी बड़े थे। फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ आई थी, उस वक्त भी हर कोई बात कर रहा था कि शीर्षक थोड़ा लंबा था, क्योंकि तब अधिकतर फिल्मों के शीर्षक ‘घातक’, ‘घायल’, ‘जीत ‘ जैसे थे।

प्रेम कहानी के लंबा शीर्षक ठीक

अभिनेता ने आगे बताया, मेरा मानना है कि एक प्रेम कहान के लिए उसका शीर्षक थोड़ा लंबा ही होना चाहिए। बता दें पिछले वर्ष जितनी भी प्रेम कहानियां सामने आईं, उनके शीर्षक भी थोड़े लंबे थे। यह फिल्म के लिए बिल्कुल सही था।’ उन्होंने अपनी फिल्म ‘जब वी मेट’ के बारे में बात की और कहा, ‘जब मेरी यह फिल्म आई, तो इसका शीर्षक भी खबरों में रहा। लोगों ने कहा कि ‘यह शीर्षक क्या है?’ यह टाइटल हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही था। शाहिद को यह एक क्लासिक शीर्षक लगता है।’

यह भी पढ़ें- http://UP Weather: इस बार की जनवरी पिछले दस वर्षों से अधिक रही ठंडी, प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट

 

Advertisement