नई दिल्ली। Interim Budget 2024 Date Time: 1 फरवरी को यानी आज गुरुवार के दिन बजट 2024 देश की नई संसद में पेश किया जाएगा। बुधवार से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। सरकार ने अंतरिम बजट को लेकर पहले ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। बजट से पहले होने वाली हलवा […]
नई दिल्ली। Interim Budget 2024 Date Time: 1 फरवरी को यानी आज गुरुवार के दिन बजट 2024 देश की नई संसद में पेश किया जाएगा। बुधवार से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। सरकार ने अंतरिम बजट को लेकर पहले ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। बजट से पहले होने वाली हलवा सेरेमनी भी हाल ही में पूरी हो चुकी है। ये बजट खास है क्योंकि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट होगा। इसके बाद नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश होगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि ये अंतरिम बजट कितने बजे पेश होगा और आप इसे कहां से लाइव देख सकते हैं तो हम आपको अंतरिम बजट 2024 का पूरा शेड्यूल बताने जा रहे हैं।
बता दें कि बजट पेश करने से पहले पूरी आधिकारिक प्रक्रिया का पालन होता है। इसके तहत सबसे पहले वित्त मंत्री अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए रवाना होंगी और सभी अधिकारियों से मिलने के बाद राष्ट्रपति से मंजूरी लेने की प्रक्रिया पूरी होगी। बजट को कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी मिलने के बाद सुबह 11 बजे से ससंद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का बजट भाषण शुरू होगा।
हर बार की तरह इस बार भी केंद्रीय बजट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी जिससे इस बजट को आप लाइव देख पाएंगे। इसकी दूरदर्शन के अलावा संसद टीवी पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके अलावा PIB के सोशल प्लेटफॉर्म और वित्त मंत्रालय के Youtube चैनल पर भी इसे लाइव दिखाया जाएगा। Inkhabar के दर्शक भी इसे इनखबर डॉटकॉम पर देख पाएंगे। हमारी वेबसाइट पर आपको बजट के पल-पल का अपडेट मिलेगा