नई दिल्लीः झारखंड के सियासी घटनाक्रम में एक बड़ा उलटफेर हो गया है। जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय हेमंत सोरेन को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, प्रदेश का नया सीएम भी चुन लिया गया है। बता दें कि झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे। उन्हें गठबंधन की बैठक में विधायक दल का नेता […]
नई दिल्लीः झारखंड के सियासी घटनाक्रम में एक बड़ा उलटफेर हो गया है। जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय हेमंत सोरेन को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, प्रदेश का नया सीएम भी चुन लिया गया है। बता दें कि झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे। उन्हें गठबंधन की बैठक में विधायक दल का नेता चुना लिया गया। चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन के करीबी माने जाते हैं। हालांकि, अभी तक कयास लगाया जा रहा था कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
बता दें कि अब तक कल्पना सोरेन के सीएम बनाने जाने की चर्चाएं थी। वहीं कल्पना सोरेन मंगलवार को सीएम आवास पर गठबंधन विधायकों की बैठक में मौजूद थीं। इसके बाद ये कयास जोर पकड़ने लगे कि प्रदेश की अगली सीएम कल्पना होंगी। हालांकि, इसके बाद सोरेन परिवार में असहमति की स्थिति आ गई है। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना के नाम पर उनकी भाभी और जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने नाराजगी जताई।
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा की विधवा सीता सोरेन ने कहा कि मैं पूछना चाहूंगी कि केवल कल्पना सोरेन ही क्यों, जो विधायक भी नहीं हैं और उनके पास कोई राजनीतिक अनुभव भी नहीं है। किस परिस्थिति में कल्पना का नाम अगले मुख्यमंत्री के तौर पर उछाला जा रहा है, जबकि पार्टी में इतने सारे वरिष्ठ नेता हैं।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी दावा किया था कि सीता सोरेन और बसंत सोरेन सीएम पद के लिए कल्पना सोरेन के लिए सहमत नहीं हैं। दूसरी तरफ कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने में कानूनी अड़चनों का भी हवाला दिया जा रहा था। कल्पना सोरेन फिलहाल विधायक नहीं हैं, लेकिन एक विधायक इस्तीफा चुके हैं। इसके बाद से ही ये अटकलें शुरु हो गई थी कि कल्पना अगली सीएम बन सकती हैं।
ये भी पढ़ेः