Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jharkhand: कल्पना स्वीकार नहीं… हेमंत इस्तीफा देते हैं तो मैं बनूंगी सीएम- सीता सोरेन ने ठोका दावा

Jharkhand: कल्पना स्वीकार नहीं… हेमंत इस्तीफा देते हैं तो मैं बनूंगी सीएम- सीता सोरेन ने ठोका दावा

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में ईडी के शिकंजे में कसते जा रहे हैं. ईडी आज फिर सोरेन से पूछताछ करने वाली है. इस बीच राज्य में सियासी हलचल तेज है. मंगलवार को महागठबंधन में शामिल दलों के विधायकों की बैठक हुई. इसके बाद आज फिर बैठक होने वाली है. कयास […]

Advertisement
Jharkhand: कल्पना स्वीकार नहीं… हेमंत इस्तीफा देते हैं तो मैं बनूंगी सीएम- सीता सोरेन ने ठोका दावा
  • January 31, 2024 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में ईडी के शिकंजे में कसते जा रहे हैं. ईडी आज फिर सोरेन से पूछताछ करने वाली है. इस बीच राज्य में सियासी हलचल तेज है. मंगलवार को महागठबंधन में शामिल दलों के विधायकों की बैठक हुई. इसके बाद आज फिर बैठक होने वाली है. कयास लगाया जा रहा है कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा सकते हैं. इस बीच हेमंत की भाभी सीता सोरेन ने बड़ा दावा किया है.

सीता ने CM कुर्सी पर दावा ठोका

जामा विधानसभा सीट से विधायक सीता सोरेन ने साफ किया है कि कल्पना सोरेन उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर स्वीकार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन सीएम की कुर्सी से हटते हैं तो फिर मुख्यमंत्री पज पर पहला दावा उन्हीं का होगा. सीता ने कहा कि हर बार त्याग मैं ही क्यों करूं? बता दें कि सीता सोरेन सीएम हेमंत सोरेन की बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. दुर्गा सोरेन की बोकारो में 21 मई 2009 को संदेहास्पद हालात में मौत हो गई थी.

कल्पना सोरेन के बारे में जानिए…

कल्पना सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी हैं. कल्पना मूल रूप से ओडिशा के मयूरभंज जिले की रहने वाली हैं. बता दें कि देश की वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मयूरभंज जिले की रहने वाली हैं. कल्पना अपने पति हेमंत से अधिक पढ़ी-लिखी हैं. जहां हेमंत सोरेन ने इंटरमीडिएट के बाद बीटेक में दाखिला लिया था, लेकिन फिर बीच में ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. वहीं, कल्पना ने एम.टेक और एमबीए किया है. हेमंत और कल्पना की शादी 7 फरवरी 2006 को हुई थी. फिलहाल कल्पना सोरेन रांची नें एक प्ले स्कूल चलाती हैं. उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम निखिल और अंश है.

यह भी पढ़ें-

हेमंत सोरेन के घर ED की तलाशी पर भड़की JMM, कहा- हम दर्ज कराएंगे आपराधिक मुकदमा

Advertisement