Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Basant Panchami 2024: जानें फरवरी में किस दिन मनाई जाएगी वसंत पंचमी, इस तरह प्राप्त करें मां सरस्वती की कृपा

Basant Panchami 2024: जानें फरवरी में किस दिन मनाई जाएगी वसंत पंचमी, इस तरह प्राप्त करें मां सरस्वती की कृपा

नई दिल्लीः हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। ऐसे में आइए जानें कि फरवरी महीने में वसंत पंचमी का पर्व किस दिन मनाया जाएगा। […]

Advertisement
Basant Panchami 2024: जानें फरवरी में किस दिन मनाई जाएगी वसंत पंचमी, इस तरह प्राप्त करें मां सरस्वती की कृपा
  • January 31, 2024 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। ऐसे में आइए जानें कि फरवरी महीने में वसंत पंचमी का पर्व किस दिन मनाया जाएगा। साथ ही जानते हैं कि देवी सरस्वती की कृपा प्राप्ति के लिए इस दिन क्या और कैसे करना चाहिए।

माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी। बता दें इसका समापन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, वसंत पंचमी 14 फरवरी, बुधवार के दिन मनाई जाएगी। इस दौरान पूजा का शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार होगा।

पूजा मुहूर्त

बता दें सुबह 07 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक पूजा का मुहूर्त है।

सरस्वती पूजा विधि

बसंत पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। इसके बाद साफ कपड़े पहनें। इस दिन पीले या सफेद रंग के कपड़े पहनना ठीक रहता है। फिर पूजा स्थल को अच्छी तरह से साफ किया जाता है। इसके बाद चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर मां सरस्वती की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। इसके बाद देवी को मालाओं से सजाते हैं और अक्षत, पीला लॉलीपॉप, चंदन आदि चढ़ाते हैं। पूजा के दौरान देवी सरस्वती को पीले फूल और पीला मिश्रण चढ़ाया जाता है। अंत में अपने परिवार के साथ देवी सरस्वती की आरती करें और सभी को प्रसाद वितरित करें।

बता दें सरस्वती या कुन्देन्दु देवी सरस्वती को समर्पित बेहद प्रसिद्ध स्तुति है, जो सरस्वती स्तोत्रम का एक अंश भी माना जाता है । इस सरस्वती स्तुति का पाठ वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के समय अवश्य रूप से करना चाहिए। ऐसा करने से साधक को मां सरस्वती की कृपा प्राप्त हो सकती है।

यह भी पढ़ें- http://Hrithik Roshan: क्या एक्टिंग के बाद अब निर्देशन करते नजर आएंगे ऋतिक रोशन? कहा- अभी इस पर विचार कर रहा हूं

Advertisement