Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने राजघाट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने राजघाट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे और उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पूज्य बापू को उनकी 76वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि […]

Advertisement
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने राजघाट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
  • January 30, 2024 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे और उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पूज्य बापू को उनकी 76वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देता हूं. मैं देश के लिए बलिदान देने वाले सभी वीरों को नमन करता हूं. उनका बलिदान हमें जनसेवा करने और देश के लिए हमारे सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देता है.’

गृह मंत्री शाह ने ये कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद दिया. शाह ने एक्स पर लिखा, ‘सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देशवासियों के दिलों में स्वदेशी की भावना जगाने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन. गांधी जी के शांति और सद्भाव के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं और उनके विचार देशवासियों को राष्ट्र के लिए त्याग व समर्पण की प्रेरणा देते रहेंगे.’

नड्डा ने भी किया याद

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बापू की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद किया है. नड्डा ने लिखा है, ‘सत्य व अहिंसा के पुजारी, स्वदेशी और स्वावलंबन से भारत की स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन करता हूं. बापू के दिखाए मार्ग हर युग में प्रासंगिक हैं। उनके आदर्श व विचार सदैव हमें प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे.’

Advertisement