Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Muzaffarpur Murder: मुजफ्फरपुर में पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Muzaffarpur Murder: मुजफ्फरपुर में पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

पटना: मुजफ्फरपुर में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार देर रात एक पूर्व उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं 5 से 6 राउंड गोली चलाए जाने की बात कही जा रही है. यह घटना बरूराज थाना क्षेत्र के बखरी बांध के निकट की […]

Advertisement
murder of former deputy chief
  • January 30, 2024 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: मुजफ्फरपुर में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार देर रात एक पूर्व उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं 5 से 6 राउंड गोली चलाए जाने की बात कही जा रही है. यह घटना बरूराज थाना क्षेत्र के बखरी बांध के निकट की है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय स्थानीय पूर्व उपमुखिया किसान अशोक राय के रूप में हुई है।

घात लगाए बदमाशों ने मारी गोली

बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश गोली मारकर वहां से फरार हो गए. वहीं गंभीर हालत में अशोक राय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मेडिकल कॉलेज भेजा. वहीं इस मामले में परिजन ने बताया कि अशोक राय देर रात घर लौट रहे थे तभी घात लगाए कुछ बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से वे फरार हो गए।

हत्या की क्या है वजह

वहीं गोली लगने के बाद अशोक राय को लेकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मौत गई है. वहीं इस घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि अशोक राय की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इस घटना के बाद रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है. पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली है. हालांकि हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement