पटना: बिहार में ठंड का सितम जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं 1 फरवरी से बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 जनवरी और 31 जनवरी के मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. आज-कल बारिश की संभावना […]
पटना: बिहार में ठंड का सितम जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं 1 फरवरी से बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 जनवरी और 31 जनवरी के मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. आज-कल बारिश की संभावना नहीं है. वहीं सुबह और शाम में ठंड की सितम जारी रहेगी. कुहासे का असर दिन में कम देखने को मिलेगा लेकिन उत्तर बिहार के हिमालयी क्षेत्र से सीतामढ़ी, शिवहर और पश्चिमी चंपारण में घना कुहासा जारी रहेगा।
आज यानी मंगलवार को उत्तर पश्चिम इलाके के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान एवं गोपालगंज जिले में ज्यादा शीतलहर देखने को मिल सकती है. वहीं उत्तर मध्य के सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर और उत्तर पूर्व के सहरसा, मधेपुरा, सुपौल और किशनगंज में मध्यम स्तर की शीतलहर के साथ ज्यादा ठंड रहने का पूर्वानुमान है. वहीं 1 फरवरी को उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों एवं उत्तर पूर्व के खगड़िया, मुंगेर और भागलपुर में हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है।
इसके अलावा राजधानी पटना सहित दक्षिण पश्चिमी इलाके के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास और दक्षिण मध्य के नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद और उत्तर पश्चिम इलाके के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण एवं गोपालगंज जिले में सुबह के समय घना कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है।
अगर बीते सोमवार की बात करें तो राज्य के अधिकतर जिलों में 20 से 24 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया है. वहीं शेखपुरा में सबसे ज्यादा तापमान 25.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबिक पटना में 24.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है. बीते सोमवार को 24 जिलों का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।