नई दिल्ली: स्कॉटलैंड में रहने वाले 2 साल के कार्टर डलास ने इतिहास रच दिया है. डलास माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा बन गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले यह रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के रहने वाले एक चार साल के बच्चे के नाम पर था. बता […]
नई दिल्ली: स्कॉटलैंड में रहने वाले 2 साल के कार्टर डलास ने इतिहास रच दिया है. डलास माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा बन गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले यह रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के रहने वाले एक चार साल के बच्चे के नाम पर था. बता दें कि कार्टर ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने का यह सफर अपनी मां जेड और पिता रॉस की पीठ पर बैठकर पूरा किया है.
स्कॉटलैंड के निवासी रॉस और जेड अपने बेटे के साथ एक साल की एशिया की यात्रा पर निकले हैं. इसके लिए उन्होंने अपने घर को किराए पर दे रखा है. तीनों ने नेपाल में समुद्र तल से 17,598 फीट की ऊंचाई पर स्थित दक्षिणी स्थल पर चढ़ाई की है और बेस कैंप तक पहुंचे हैं.
बता दें कि अक्टूबर 2023 में तीनों ने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने की चढ़ाई की थी. अब इसके बारे में मीडिया से बात करते हुए रॉस ने बताया कि कार्टर हम दोनों से ज्यादा एक्साइटेड लग रहा था. मुझे और जेड को ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हुई थी, लेकिन कार्टर हमारे मुकाबले ज्यादा ठीक था। बेस कैंप से पहले गांवों में दो डॉक्ट र तैनात थे, जब उन्होंने हमारा ब्ल्ड टेस्टे किया तो हमारे मुकाबले कार्टर ज्याजदा हेल्दी निकला.