नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट आने के बाद हिन्दू पक्ष ने अब सर्वोच्च न्यायालय में एक नई याचिका दाखिल की है। हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल की गई इस याचिका में ASI को बिना शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए वज़ूखाने का सर्वे करने का निर्देश देने की मांग की […]
नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट आने के बाद हिन्दू पक्ष ने अब सर्वोच्च न्यायालय में एक नई याचिका दाखिल की है। हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल की गई इस याचिका में ASI को बिना शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए वज़ूखाने का सर्वे करने का निर्देश देने की मांग की गई है। बता दें कि पिछले साल वजूखाने में शिवलिंग जैसी आकृति मिलने के बाद अदालत के आदेश पर इस इलाके को सील कर दिया गया था।
हिन्दू पक्ष ने दलील दी है कि ASI की रिपोर्ट के बाद भी कुछ ऐसे मसले हैं, जिनसे पर्दा उठना अभी बाक़ी है। हिंदू पक्ष का कहना है कि ज्ञानवापी के वजूखाना में शिवलिंगनुमा आकृति को लेकर भी अब तक वास्तविकता सामने नहीं आ सकी है और इसका अब तक सर्वे नहीं किया गया है। बता दें कि मुस्लिम पक्ष इस आकृति को फव्वारा बताता है. तो वही हिंदू पक्ष इसे शिवलिंग मानता है।
हिन्दू पक्ष की ओर से दायर याचिका में ये भी कहा गया कि ज्ञानवापी मस्जिद में पूर्वी दीवार को चिनाई करवाकर बंद कर दिया गया था। अदालत के आदेश पर अब तक बिना कोई खुदाई किए सर्वे हुआ है। लिहाज़ा यह नहीं पता चला है कि बंद दीवार के पीछे क्या है? इससे पर्दा उठना अभी बाकी है।