Advertisement

Land For Job: ईडी दफ्तर पहुंचे लालू यादव और मीसा भारती, लैंड फॉर जॉब मामले में होगी पूछताछ

पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की टीम के तरफ से की जाने वाली पूछताछ के लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती पटना ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. बिहार में एक बार फिर से भाजपा और जेडीयू ने मिलकर सरकार बना ली है. नई सरकार बनने के बाद जहां कार्यकर्ताओं के […]

Advertisement
Land For Job: ईडी दफ्तर पहुंचे लालू यादव और मीसा भारती, लैंड फॉर जॉब मामले में होगी पूछताछ
  • January 29, 2024 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की टीम के तरफ से की जाने वाली पूछताछ के लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती पटना ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. बिहार में एक बार फिर से भाजपा और जेडीयू ने मिलकर सरकार बना ली है. नई सरकार बनने के बाद जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा एक तरफ ढोल-बैंड बज रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ ईडी का शिकंजा बढ़ता दिख रहा है।

दरअसल ईडी की टीम आज सुबह पटना पहुंच गई है जिसके बाद से ईडी के दिल्ली जोन ब्रांच के द्वारा बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से आज पूछताछ की जाएगी. वहीं प्रवर्तन निदेशालय के सूत्र के अनुसार जमीन के बदले नौकरी देने वाले मामले में ईडी कार्रवाई करेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि लालू यादव के साथ उनकी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती भी पहुंची है।

पूछताछ की प्रक्रिया को अंजाम देने से पहले शनिवार देर शाम तक जांच एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तैयारी की जा रही थी. इस मामले में तफ्तीश कर्ताओं द्वारा सवालों की फेहरिस्त तैयार की गई है. सवालों की फेहरिस्त के साथ इस मामले में एक चार्जशीट भी दायर हो चुका है और दायर चार्जशीट पर दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीते शनिवार को संज्ञान ले लिया गया है. हालांकि 9 फरवरी को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।

Advertisement