Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में छाई कोहरे की हल्की परत, खराब मौसम की वजह से आज भी कई ट्रेनें लेट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में छाई कोहरे की हल्की परत, खराब मौसम की वजह से आज भी कई ट्रेनें लेट

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में आज भी कोहरे की हल्की चादर छाई हुई है। खराब मौसम की वजह से राजधानी आने और यहां से जाने वाली कई रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। कुछ गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं जिससे यात्री बेहद परेशान हैं। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से राहत […]

Advertisement
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में छाई कोहरे की हल्की परत, खराब मौसम की वजह से आज भी कई ट्रेनें लेट
  • January 29, 2024 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में आज भी कोहरे की हल्की चादर छाई हुई है। खराब मौसम की वजह से राजधानी आने और यहां से जाने वाली कई रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। कुछ गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं जिससे यात्री बेहद परेशान हैं।

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से राहत नहीं मिल रही है. एक तरह से कोहरे ने परिवहन के सभी साधनों पर पहरा लगा दिया है। वहीं रेलवे लाइन पर यात्रा करने वाली ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं, हवाई यात्रा को अधिक नुकसान हो रहा है। प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, आज से पारे का स्तर बढ़ेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग का अनुमान

पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाएं मैदानी इलाकों में दोपहर में भी ठंड बढ़ाने का काम कर रही हैं। रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे जिससे धूप नहीं खिली। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे सप्ताह कोहरा छाने का अनुमान जताया गया है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार सोमवार को हवा दक्षिण दिशा की ओर से चलेगी। इस दौरान हवा की गति आठ से दस किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है। मंगलवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चल सकती है। गति चार से छह किमी रहने के आसार जताए है।

यह भी पढ़ें- http://Weather update: उत्तर भारत में सर्द हवाएं, 3 फरवरी से इन इलाकों में बारिश के आसार

 

Advertisement