Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17 Grand Finale: कुछ ही देर में होगा बिग बॉस’ के 17वें सीजन के विजेता का ऐलान

Bigg Boss 17 Grand Finale: कुछ ही देर में होगा बिग बॉस’ के 17वें सीजन के विजेता का ऐलान

नई दिल्ली। आज रात ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन(Bigg Boss 17 Grand Finale) खत्म होने जा रहा है। साथ ही ‘बिग बॉस 17’ के विनर का नाम भी सामने आ जाएगा। बता दें कि सलमान खान ने शो का आगाज कर दिया है। उन्होंने अपनी ग्रैंड एंट्री के साथ ही होस्ट्स को भी इंट्रोड्यूस कराया। […]

Advertisement
Bigg Boss 17 Grand Finale: कुछ ही देर में होगा बिग बॉस’ के 17वें सीजन के विजेता का ऐलान
  • January 28, 2024 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। आज रात ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन(Bigg Boss 17 Grand Finale) खत्म होने जा रहा है। साथ ही ‘बिग बॉस 17’ के विनर का नाम भी सामने आ जाएगा। बता दें कि सलमान खान ने शो का आगाज कर दिया है। उन्होंने अपनी ग्रैंड एंट्री के साथ ही होस्ट्स को भी इंट्रोड्यूस कराया। जिनमें भारती सिंह, कृष्णा, अब्दु रोजिक और औरी के शामिल हैं। बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ के टॉप 5 में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी ने जगह बनाई है और इन्हीं में से कोई आज बिग बॉस के घर से ट्रॉफी लेकर अपने घर जाएगा।

बिग बॉस के घर में आया औरी

इस दौरान ‘बिग बॉस 17’ के घर में घुसते ही औरी ने अपने फोन का कवर शो ऑफ किया। इसके बाद उन्हेंने बीबी हाउस के सभी कंटेस्टेंट को रैंप वॉक और डांस भी कराया। साथ ही घर के हर मेंबर को उनके फैशन और स्टाइल को जज करते हुए नंबर भी दिए। जिसमें औरी को रिंकू धवन का आउटफिट सबसे ज्यादा पसंद आया। बता दें कि रिंकू ने शॉर्ट बैकलेस ड्रेस पहनी हुई थी। औरी सभी की धमाकेदार रैंपवॉक देख कर काफी एक्साइटेड दिखाई दिए। इसके बाद ही उन्होंने कंटेस्टेंट से उनके नापसंद कंटेस्टेंट के बारे में पूछा। जहां मन्नारा ने सोनिया का नाम लिया, तो वहीं अरुण माशेट्टी ने अभिषेक का नाम लेते हुए कहा कि ये दोस्ती के काबिल नहीं हैं।

भारती और कृष्णा की धमाकेदार एंट्री

बता दें कि ‘बिग बॉस 17′(Bigg Boss 17 Grand Finale) के घर से बेघर हुए कंटेस्टेंट भी इस दौरान घर में दाखिल हुए। लेकिन खानजादी फिनाले में शामिल नहीं हुईं। इसके अलावा भारती सिंह और कृष्णा ने एक साथ मिलकर सभी को खूब हंसाया। यही नहीं घर से बेघर हो चुके कंटेस्टेंट ने टॉप फाइव कंटेस्टेंट की नकल उतारी। मुनव्वर और समर्थ ने जमकर एक दूसरे को रोस्ट किया। यहां कृष्णा और भारती सिंह ने भी घरवालों की खूब खिल्ली उड़ाई। इसके बाद भारती के घर से बाहर जाने के बाद सुदेश लेहरी ने घर में एंट्री ली।

मुनव्वर फारूकी ट्रेंडिंग पर

इतना ही नहीं आज सुबह से ही टॉप 5 कंटेस्टेंट के फैंस इन्हें सपोर्ट करने में लगे हुए हैं। इस दौरन देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी ट्रेंड कर रहे हैं। साथ ही बता दें कि स्टैंड अप कॉमेडियन का आज जन्मदिन भी है और उनके फैंस का ये भी कहना है कि ये ट्रॉफी ही उनके लिए गिफ्ट होने वाली है।

शो में नजर आए थे ये कंटेस्टेंट

‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन(Bigg Boss 17 Grand Finale) कई मामलों में उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस सीजन में 17 कंटेस्टेंट पहले दिन से घर का हिस्सा बने, जिसमें मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अरुणा माशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार, अलावा तेहलका प्रैंक, रिकू धवन शामिल थे। इसके अलावा ईशा मालवीय, नील भट्ट, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, सना खान, अनुराग डोभाल, खानजादी, जिग्ना वोरा, सोनिया बंसल और नवीद सोले भी शो का हिस्सा बने। शो में चार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने भी एंट्री की थी, जिसमें समर्थ जुरैल, आएशा खान, औरी और मनस्वी ममगई शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 17 के बाद मालामाल होकर निकलेंगे ये प्रतिभागी, फीस के रूप में वसूली भारी भरकम रकम

खास बात ये है कि इस विवादों से भरे सीजन में किसी के ताबड़तोड़ झगड़े हुए तो किसी की पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे हुए। बिग बॉस के घर में जहां मुनव्वर फारूकी पर चीटिंग और ट्रिपल डेटिंग का आरोप लगा तो वहीं अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के झगड़े ने भी काफी सुर्खियों बटोरी। शो में मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी ने दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया।

Advertisement