नई दिल्लीः बिहार में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी उठापटक का रविवार को पटाक्षेप हो गया और नीतीश कुमार ने नौंवी बार सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार ने राजद को झटका देते रविवार यानी 28 […]
नई दिल्लीः बिहार में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी उठापटक का रविवार को पटाक्षेप हो गया और नीतीश कुमार ने नौंवी बार सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार ने राजद को झटका देते रविवार यानी 28 जनवरी की सुबह सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सीएम योगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि बिहार में बनी राजग की सरकार राज्य में लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।
बिहार मे जदयू के साथ सरकार बनाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि डबल इंडन की सरकार का बेहतर प्रभाव होगा। हमार गठबंधन विकास के लिए जरुरी है। नीतीश कुमार का वापस मेरे साथ आना बिहार के लिए सुखद है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब-जब एनडीए की सरकार रही है तब-तब तेजी से विकास हुआ है। जनता ने एनडीए सरकार को जनादेश दिया था। वहीं सीएम योगी ने भी नीतीश कुमार को नौवीं बार सीएम बनने पर बधाई दिया है।
ये भी पढेः