Advertisement

Bihar Politics : नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपी चिट्ठी, शाम को लेंगे शपथ

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है और विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है. वहीं राज्यपाल ने उन्हें न्योता भी दे दिया और आज यही शाम को वह नये सिरे से शपथ लेंगे. इससे पहले नीतीश […]

Advertisement
Bihar Politics : नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपी चिट्ठी, शाम को लेंगे शपथ
  • January 28, 2024 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है और विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है. वहीं राज्यपाल ने उन्हें न्योता भी दे दिया और आज यही शाम को वह नये सिरे से शपथ लेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार ने सीएम के पद से इस्तीफा दिया और उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यपाल को सौंप दिया है।

हमने पार्टी सदस्यों की राय से यह फैसला लिया है. नए गठबंधन के साथ अब सरकार बनाएंगे. इससे पहले जदयू विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी. वहीं पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को अग्रिम बधाई दी है. सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है. वहीं नई सरकार में दोनों डिप्टी सीएम बन सकते हैं।

वहीं नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. इसके लिए आज वह दिल्ली से पटना रवाना होंगे. वहीं एचएएम ने एनडीए सरकार बनाने के लिए बीजेपी को समर्थन पत्र सौंप दिया है. इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि पार्टी विधायकों की बैठक के बाद बीजेपी नेतृत्व को व्हाट्सएप पर समर्थन पत्र भेज दिया गया है. अभी एनडीए की बैठक होगी जिसमें लिखित समर्थन पत्र सौंप दिया जाएगा. बीजेपी की तरफ से राजभवन को नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित होने वाली नई सरकार को समर्थन का पत्र सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement