Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार, जानें नीतीश ने इस्तीफा देने के बाद क्या कहा?

बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार, जानें नीतीश ने इस्तीफा देने के बाद क्या कहा?

पटना/नई दिल्ली। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार थोड़ी देर पहले सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल के साथ बैठक पूरी करके राजभवन के लिए निकले और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि अब वो बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हैं। […]

Advertisement
BIHAR NEWS
  • January 28, 2024 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना/नई दिल्ली। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार थोड़ी देर पहले सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल के साथ बैठक पूरी करके राजभवन के लिए निकले और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि अब वो बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हैं।

क्या कहा नीतीश कुमार ने?

मुख्यमंत्री पद से इस्ताफा देने के बाद जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है। खबरों के मुताबिक आज शाम नई सरकार का शपथग्रहण भी हो सकता है।

फिर बनेगी एनडीए की सरकार

खबरों के मुताबिक, वह आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम नीतीश के साथ भाजपा की तरफ से 3 मंत्री भी शपथ लेंगे। उधर हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एनडीए की सरकार बनाने के लिए भाजपा को अपना समर्थन पत्र दिया है। बिहार विधानसभा में फिलहाल जेडीयू के पास 45 विधायक हैं, वहीं बीजेपी के पास 76 और जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 विधायक हैं। ऐसे में इन तीनों पार्टियों के पास कुल 125 विधायक हैं, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े 122 से तीन अधिक हैं।

Advertisement