Advertisement
  • होम
  • top news
  • बिहार: सियासी संकट के बीच सक्रिय हुई कांग्रेस, नीतीश ने खड़गे से नहीं की बात, राहुल ने मांझी को मिलाया फोन

बिहार: सियासी संकट के बीच सक्रिय हुई कांग्रेस, नीतीश ने खड़गे से नहीं की बात, राहुल ने मांझी को मिलाया फोन

पटना: बिहार में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई है. जानकारी मिली है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार को कई बार फोन किया, लेकिन उनकी बातचीत नहीं हो सकी. बिहार सीएम हाउस की ओर से बताया गया है कि अभी मुख्यमंत्री कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. वहीं, खड़गे ने […]

Advertisement
बिहार: सियासी संकट के बीच सक्रिय हुई कांग्रेस, नीतीश ने खड़गे से नहीं की बात, राहुल ने मांझी को मिलाया फोन
  • January 27, 2024 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: बिहार में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई है. जानकारी मिली है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार को कई बार फोन किया, लेकिन उनकी बातचीत नहीं हो सकी. बिहार सीएम हाउस की ओर से बताया गया है कि अभी मुख्यमंत्री कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. वहीं, खड़गे ने नीतीश के एनडीए में जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार I.N.D.I.A गठबंधन छोड़कर जा रहे हैं, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है.

राहुल गांधी ने मांझी से की बात

वहीं, खबरें ये भी हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी से फोन पर बात की है. उन्होंने मांझी को I.N.D.I.A गठबंधन में आने न्योता दिया है. बता दें कि नीतीश के महागठबंधन छोड़ने की खबरों के बीच जीतनराम मांझी को रोल बिहार की सियासत में इस वक्त बढ़ गया है. मांझी की पार्टी ‘हम’ के पास 4 विधायक हैं और वे फिलहाल एनडीए में है. राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन मांझी को अपने पाले में लाने की पूरी कोशश कर रहा है.

मांझी ने कल ये बयान दिया था

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (26 जनवरी) को हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया था. संतोष सुमन को डिप्टी सीएम का पद ऑफर होने के सवाल पर मांझी ने कहा कि मेरे बेटे को तो सीएम का ऑफर है. वहीं खेला कब तक होगा के सवाल पर जीतनराम ने कहा कि बहुत जल्द खेला होगा. मालूम हो कि खबरें हैं कि मांझी के बेटे संतोष को राजद ने डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर दिया है.

अखिलेंद्र सिंह ने किया बड़ा दावा

बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच ऐसी खबरें थीं कि कांग्रेस के करीब 10 विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेंद्र सिंह ने इन खबरों को खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. सच तो ये है कि भाजपा के ही 20 से ज्यादा विधायक मेरे संपर्क में हैं. अखिलेंद्र ने आगे कहा कि चुनाव के वक्त ऐसे सियासी घटनाक्रम होते रहते हैं. हम इनमें उलझने के बजाय अपना काम करते रहेंगे.

नीतीश भ्रम की स्थिति खत्म करें

वहीं, बिहार के कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भ्रम की स्थिति खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सत्ता में बैठे हुए लोगों को भ्रम की स्थिति खत्म कर देनी चाहिए और महागठबंधन को लेकर स्पष्टता लानी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे लिए नीतीश कुमार जी अभी भी I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं.

भरोसा खो चुके हैं नीतीश कुमार

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अब जनता का भरोसा खो चुके हैं. इसके लिए वे और उनके फैसले पूरी तरह जिम्मेदार हैं. अब I.N.D.I.A गठबंधन जो विपक्ष के लोगों की उम्मीद है, उस पर खतरा मंडरा रहा है. इसके साथ ही कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ना चाहिए और बड़ी लड़ाई बैसाखियों के सहारे पर नहीं लड़ी जा सकती है.

Advertisement