Delhi Fire: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, इमारत में आग लगने से चार की मौत, दो घायल

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा इलाके में 26 जनवरी को एक इमारत में आग लगने से 9 महीने के शिशु समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए. दिल्ली फायर सेवा के अधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 40 वर्षीय गौरी सोनी, 28 वर्षीय रचना, 17 वर्षीय सोनी और 9 महीने […]

Advertisement
Delhi Fire: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, इमारत में आग लगने से चार की मौत, दो घायल

Deonandan Mandal

  • January 27, 2024 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा इलाके में 26 जनवरी को एक इमारत में आग लगने से 9 महीने के शिशु समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए. दिल्ली फायर सेवा के अधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 40 वर्षीय गौरी सोनी, 28 वर्षीय रचना, 17 वर्षीय सोनी और 9 महीने की रूही के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान 70 वर्षीय प्रभावती और 16 वर्षीय राधिका शामिल हैं।

मौके पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियां

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि शाहदरा इलाके की एक इमारत में आग लगने की खबर शाम 5 बजे मिली. वहीं सूचना के आधार पर दमकल की 5 गाड़ियों को रवाना किया गया. करीब 6 बजे आग पर काबू पा लिया गया. यह आग ग्राउंड फ्लोर पर रबर, कटिंग और वाइपर मशीन में लगी थी. इस इमारत में ग्राउंड फ्लोर को मिलाकर 4 मंजिलें हैं और क्षेत्रफल करीब 50 वर्ग गज है।

डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित किया

इस बात की जानकारी मिलने के बाद एमएस पार्क पुलिस स्टेशन से एसएचओ समेत एक टीम मौके पर पहुंची. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों की सहायता से फंसे 3 लोगों को बचाया गया. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और 3 अन्य लोगों को बचाया. बचाए गए लोगों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं 6 घायलों में से चार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement