नई दिल्ली: ऋतिक रोशनऔर दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर आपके अंदर देशभक्ति जगा देगी। जानकारी दे दें कि भारत-पाक की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘फाइटर’ को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है और फैंस इसकी तारीफ करते नहीं […]
नई दिल्ली: ऋतिक रोशनऔर दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर आपके अंदर देशभक्ति जगा देगी। जानकारी दे दें कि भारत-पाक की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘फाइटर’ को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है और फैंस इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं। इस दौरान फिल्म कोक्रिटिक के साथ ऑडियन्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस कर रही है। वहीं, फिल्म का पहले दिन का वर्ल्डवाइड(Fighter) कलेक्शन सामने आ गया है।
जानकारी दे दें कि ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने बताया है कि ‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड 8.61 करोड़ का बिजनेस किया है।
जहां ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर यूएई में रिलीज हुई है। वहीं खाड़ी देशों में इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया था। इस दौरान असर भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस(Fighter) कलेक्शन पर पड़ा है।
यह ऋतिक की ये पहली फिल्म नहीं है जो कि रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई है। इस फिल्म से पहले उनकी अग्निपथ और काबिल भी रिपब्लिक डे
के दिन रिलीज हुई थीं। ऋतिक की ये दोनों ही फिल्में हिट साबित हुईं थीं। वहीं अग्निपथ ने तो ओपनिंग डे पर फाइटर से ज्यादा बिजनेस किया।
वहीं, दूसरे यूजर ने बताया, यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं है, यह एक मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म है, एक्शन, डायरेक्शन, वीएफएक्स, सिनेमैटोग्राफी, बीजीएम और सब कुछ शानदार है। इस फिल्म को जरूर देखें।’ एक और यूजर ने अपना रिव्यू देते हुए ऋतिक रोशन और दीपिका की फिल्म को ‘ब्लॉकबस्टर’ बताया। एक अन्य ने कहा, ‘सिद्धार्थ आनंद की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म। ऋतिक और दीपिका की कमेस्ट्री शानदार लग रही है।’ सोशल मीडिया पर इस तरीके के बहुत से रिव्यू देखने को मिल रहे हैं।