नई दिल्ली: आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व पर देशभर के स्कूल, कॉलेजों, सरकारी ऑफिस, बैंक अदि बंद रहेंगे. शेयर बाजार में अगर आप पैसे लगाते हैं तो बता दें कि स्टॉक मार्केट भी आज बंद रहने वाला है. बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) द्वारा […]
नई दिल्ली: आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व पर देशभर के स्कूल, कॉलेजों, सरकारी ऑफिस, बैंक अदि बंद रहेंगे. शेयर बाजार में अगर आप पैसे लगाते हैं तो बता दें कि स्टॉक मार्केट भी आज बंद रहने वाला है. बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शेयर बाजार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कारोबार नहीं होगा. साथ ही आज से ही मल्टी कमोडिटी मार्केट भी दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार बंद रहने वाला है. वहीं 27 जनवरी और 28 जनवरी को शनिवार और रविवार की वजह से शेयर मार्केट में अवकाश रहेगा. अब माघरेलू स्टॉक मार्केट सोमवार को खुलेगा. ऐसे में आज से कुल तीन दिन तक शेयर बाजार बंद रहने वाला है।
आपको बता दें कि साल 2024 में 52 वीकेंड यानी शनिवार और रविवार पड़ने वाले हैं, इसमें शेयर बाजार बंद रहेगा. कुल 104 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय पर्व, जयंती, त्योहारों आदि के कारण 14 दिन तक शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. ऐसे में इस साल कुल 116 दिन स्टॉक मार्केट बंद रहने वाला है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन