नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को पद्म श्री पुरस्कारों का एलान किया गया है. दरअसल पद्मश्री पुरस्कार विजेेताओं की लिस्ट में ओडिशा के भी 4 लोगों को जगह दी गई है, जिसमें गोपीनाथ स्वैन, भागवत पधान, बिनोद महराना और बिनोद कुमार पसायत भी शामिल हैं. स्वैन की कहानी गोपनीथ स्वैन (105) […]
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को पद्म श्री पुरस्कारों का एलान किया गया है. दरअसल पद्मश्री पुरस्कार विजेेताओं की लिस्ट में ओडिशा के भी 4 लोगों को जगह दी गई है, जिसमें गोपीनाथ स्वैन, भागवत पधान, बिनोद महराना और बिनोद कुमार पसायत भी शामिल हैं.
गोपनीथ स्वैन (105) ओडिशा के गंजम जिले में रहते हैं, और वो कृष्ण लीला के गायक हैं. स्वैन ने अपना जीवन भारतीय परंपराओं को बढ़ावा देने, संरक्षित करने के लिए समर्पित कर दिया. साथ ही स्वैन का जन्म कृष्ण लीला में एक कलात्मक परिवार में हुआ, और उन्होंने 5 साल की उम्र में अपनी संगीत यात्रा शुरू की. दरअसल पारंपरिक तकनीकों और आधुनिक तरीकों के प्रति स्वैन की प्रतिबद्धता कृष्ण लीला को जीवंत बनाती है. इसने 2 युगों के बीच एक पुल बनाया, और उन्होंने 5 प्राचीन रागों का अध्ययन किया है-दखिनाश्री, चिंता देसाख्य, तोडी भटियारी, भटियारी और कुंभा कमोदी. बता दें कि स्वैन ने एक पारंपरिक ग्रामीण स्कूल की भी स्थापना की और सैकड़ों छात्रों को अपना ज्ञान दिया. साथ ही इस उम्र में भी वो दक्षिण ओडिशा से प्रतिभा तलाश रहे हैं और इस क्षेत्र में अनोखा काम कर रहे हैं.
गोपनीथ स्वैन भागवत प्रधान ओडिशा के बरगढ़ जिले के रहने वाले हैं. साथ ही 85 साल के पधान सबदा नृत्य के ध्वजावाहक हैं, और उन्होंने नृत्य शैली को मंदिरों से आगे बढ़ाया है, और उन्होंने अपने जीवन के 50 साल सिर्फ महादेव के नृत्य को संरक्षित करने और उसे आगे बढ़ाने में ही खपा दिए है. हालांकि अपने जीवन में अब तक 600 से अधिक लोगों को नृत्य सिखाया भी है.
दरअसल ओडिशा के भाजपा नेता और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर चारों दिग्गज हस्तियों को बधाई भी दी, और एक्स पर एक ट्वीट करते हुए कहा है कि ये जमीनी स्तर के चैंपियन हैं. हालांकि ये भारत का असल गौरव हैं. ओडिशा की कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत की सेवा और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सभी का धन्यवाद है. इस प्रधान ने ओडिशा के असल कलाकारों को उचित सम्मान देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भीब धन्यवाद दिया.
Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड का बनेंगे हिस्सा