Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MP News: सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर चलाई गई ट्रैक्टर, तफ्तीश में जुटी पुलिस

MP News: सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर चलाई गई ट्रैक्टर, तफ्तीश में जुटी पुलिस

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माकडोन में महापुरुषों की प्रतिमा रखने को लेकर विवाद हो गया है। जिसके चलते दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। विवाद के दौरान बुधवार यानी 24 जनवरी की रात को लगाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर से गिरा दिया गया। कहा जा रहा […]

Advertisement
MP News: सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर चलाई गई ट्रैक्टर, तफ्तीश में जुटी पुलिस
  • January 25, 2024 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माकडोन में महापुरुषों की प्रतिमा रखने को लेकर विवाद हो गया है। जिसके चलते दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। विवाद के दौरान बुधवार यानी 24 जनवरी की रात को लगाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर से गिरा दिया गया। कहा जा रहा है कि यहां पर कुछ लोग भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहते थे। जानकारों के मुताबिक प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद लंबे वक्त से चल रहा था। हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें लोगों का एक ग्रुप ट्रैक्टर की मदद से खींच कर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को गिराते दिख रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि वह चाहते थे कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जगह उस स्थान पर डॉ. बी आर आंबेडकर की प्रतिमा वहां स्थापित की जाए। उन्होंने आगे बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को बुधवार यानी 24 जनवरी की देर रात माकड़ोन बस स्टैंड के निकट एक जगह पर स्थापित की गई थी।

इलाके में पुलिस तैनात

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) नितेश भार्गव ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि वह पूछताछ कर रहे है कि प्रतिमा कब स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और एफआईआर जल्द दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि पथराव में कितन लोग घायल हुए है इसकी जानकारी नहीं मिली है। नितेश भार्गव ने बताया कि पुलिस बल की तैनाती कर दी गई और स्थिति नियंत्रण में है। साथ हीं उन्होंने कहा कि दो समुदायों द्वारा फेंके गए पत्थरों को मौके से हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ेः

Advertisement