Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi: पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों ने किया रोड शो, लोगों का किया अभिवादन

PM Modi: पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों ने किया रोड शो, लोगों का किया अभिवादन

नई दिल्लीः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जयपुर पहुंचे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र ने इमैनुएल मैक्रों का स्वागत किया। बता दें कि मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मैक्रों जयपुर में मशहूर आमेर कोर्ट देखने […]

Advertisement
PM Modi: पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों ने किया रोड शो, लोगों का किया अभिवादन
  • January 25, 2024 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जयपुर पहुंचे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र ने इमैनुएल मैक्रों का स्वागत किया। बता दें कि मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मैक्रों जयपुर में मशहूर आमेर कोर्ट देखने गए। उनके सम्मान में वहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दोनों नेताओं का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर के आमेर किले का दौरा किया। इस दौरे के बाद दोनों नेताओं ने जयपुर में महाराजा सवाई सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वैधशाला जंतर मंतर का दौरा किया। इसके बाद पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने राजस्थान के जयपुर में रोड शो किया।

पीएम मोदी और मैक्रों की द्विपक्षीय बैठक

बता दें कि जंतर मंतर और हवा महल का दौरा करने के बाद दोनों नेता द्विपक्षीय बैठक करेंगे। यह बैठक रामबाग पैलेस में होगा। बता दें कि पीएम मोदी ने मैक्रों को गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि निमंत्रण दिया था। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की यह यात्रा भारत और फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगाठ के जश्न पर आधारित है। वहीं मैक्रों के आगमन को देखते हुए जयपुर को सजाया गया है।

ये भी पढ़ेः

Advertisement