नई दिल्लीः देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। इसी क्रम में वह आज जयपुर पहुंचे। बता दें कि परेड में शामिल होने से पहले उन्होंने गुरुवार यानी 25 जनवरी को आमेर किले का दौरा किया। इस दौरान राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और विदेश मंत्री […]
नई दिल्लीः देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। इसी क्रम में वह आज जयपुर पहुंचे। बता दें कि परेड में शामिल होने से पहले उन्होंने गुरुवार यानी 25 जनवरी को आमेर किले का दौरा किया। इस दौरान राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे। आमेर किले की भव्यता देख मैक्रों अभिभूत रह गए। उन्होंने डिप्टी सीएम दिया कुमारी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ फोटो भी खिंचवाई।
इससे पहले राष्ट्रपति मैंक्रों का राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसके बारे में जानकारी देते हुए सीएम भजनालाल शर्मा ने लिखा अतिथि देवो भव के साथ पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर इमैनुएल मैक्रों का आत्मीय स्वागत और अभिनंदन।
भारत का पेरिस कहे जाने वाले जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी का आज रोड शो भी है। इसे लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सड़क- डिवाइडर की धुलाई कर दी गई है। चौपड़,चौरहे को फुलवारी व पौधों से सजा दिया गया है। मैक्रों व पीएम मोदी आमेर महल, हवामहल व जंतर-मंतर भी जाएंगे। वहीं चाय की चुसकी के साथ जयपुर का हेरीटेज भी देखेंगे।
ये भी पढ़ेः