Advertisement

Emanuel Macron: जयपुर पहुंचे इमैनुएल मैक्रों, गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथी होंगे शामिल

नई दिल्लीः देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। इसी क्रम में वह आज जयपुर पहुंचे। बता दें कि परेड में शामिल होने से पहले उन्होंने गुरुवार यानी 25 जनवरी को आमेर किले का दौरा किया। इस दौरान राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और विदेश मंत्री […]

Advertisement
Emanuel Macron: जयपुर पहुंचे इमैनुएल मैक्रों, गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथी होंगे शामिल
  • January 25, 2024 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। इसी क्रम में वह आज जयपुर पहुंचे। बता दें कि परेड में शामिल होने से पहले उन्होंने गुरुवार यानी 25 जनवरी को आमेर किले का दौरा किया। इस दौरान राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे। आमेर किले की भव्यता देख मैक्रों अभिभूत रह गए। उन्होंने डिप्टी सीएम दिया कुमारी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ फोटो भी खिंचवाई।

भजनलाल शर्मा से भी मिले मैक्रों

इससे पहले राष्ट्रपति मैंक्रों का राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसके बारे में जानकारी देते हुए सीएम भजनालाल शर्मा ने लिखा अतिथि देवो भव के साथ पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर इमैनुएल मैक्रों का आत्मीय स्वागत और अभिनंदन।

पीएम मोदी और मैक्रों का रोड शो

भारत का पेरिस कहे जाने वाले जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी का आज रोड शो भी है। इसे लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सड़क- डिवाइडर की धुलाई कर दी गई है। चौपड़,चौरहे को फुलवारी व पौधों से सजा दिया गया है। मैक्रों व पीएम मोदी आमेर महल, हवामहल व जंतर-मंतर भी जाएंगे। वहीं चाय की चुसकी के साथ जयपुर का हेरीटेज भी देखेंगे।

ये भी पढ़ेः

Advertisement