Advertisement

UNIQUE RESTAURANT: लोगों ने खाया 90 लाख का खाना, जानें ऐसा क्या है बिल में

नई दिल्ली: मशहूर तुर्की के शेफ साल्ट बेई नाम से नुसरत गोक्से ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सबको हैरान कर दिया है। इस दौरान शेफ नुसरत गोक्से ने खाने का बिल 108,500 डॉलर (करीब 90,23,028 रुपये ) का शेयर किया है। बता दें कि ये एक बार के खाने(UNIQUE RESTAURANT) का बिल है […]

Advertisement
UNIQUE RESTAURANT
  • January 25, 2024 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: मशहूर तुर्की के शेफ साल्ट बेई नाम से नुसरत गोक्से ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सबको हैरान कर दिया है। इस दौरान शेफ नुसरत गोक्से ने खाने का बिल 108,500 डॉलर (करीब 90,23,028 रुपये ) का शेयर किया है। बता दें कि ये एक बार के खाने(UNIQUE RESTAURANT) का बिल है और यह बिल उनके दुबई वाले रेस्टोरेंट का है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इन्होंने कैप्शन में लिखा है कि पैसा आता है पैसा जाता है(Money Comes Money Goes)।

ऐसा क्या है बिल में?

वीडियो के अनुसार बिल में ऑर्डर किया हुआ खाना और ड्रिंक्स के बारे में लिखा हुआ है। जिसके साथ ही उन खाने की कीमत लिखी हुई है। जहां बिल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेस्टोरेंट में आए लोगों ने खाने के लिए कई डिश मंगाई थी। वहीं आपको खाने की कीमत देखकर अनुमान तो लग गया होगा की खाना कितना महंगा है। दरअसल, इससे भी हैरान करने वाली बात ये है की खाना खाने वाले लोगों ने 24,500 डॉलर मतलब की 20 लाख रुपये बख्शीश दी है। बता दें कि इस बिल को देखकर लोगों ने काफी नाराजगी जताई है।

यूजर्स ने कमेंट कर जताई नाराजगी

बता दें कि यह वीडियो देखकर एक सोशल मीडिया(UNIQUE RESTAURANT) यूजर ने लिखा है कि ये बहुत दुःख की बात है और ये बेवकूफ उस पैसे से बहुत बड़ा काम कर सकते थे। वहीं एक यूजर ने लिखा कि न्यूनतम आधी कीमत का घोटाला किया और सोशल मीडिया यूजर इसे पैसे की बर्बादी बोल रहे हैं।

ALSO READ:

Advertisement