Advertisement

Indian Railway Viral Post : ट्रेन से पपीता गायब होने पर युवक पहुंचा RPF के पास

नई दिल्ली: भारत में हर रोज लाखों लोग रेलवे से सफर करते हैं। लेकिन कई बार जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने के कारण उनका सामान ट्रेन में छूट जाता है या फिर चोरी हो जाता है और कई बार लोग अपने सामान खोए या चोरी होने की शिकायत नहीं करते हैं। क्योंकि ऐसे में वो […]

Advertisement
Indian Railway Viral Post
  • January 25, 2024 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: भारत में हर रोज लाखों लोग रेलवे से सफर करते हैं। लेकिन कई बार जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने के कारण उनका सामान ट्रेन में छूट जाता है या फिर चोरी हो जाता है और कई बार लोग अपने सामान खोए या चोरी होने की शिकायत नहीं करते हैं। क्योंकि ऐसे में वो सोचते हैं कि उन्हें सामान नहीं मिलेगा इसी कारण वो शिकायत भी नहीं दर्ज करवाते हैं। वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे RPF को ट्रेन में यात्री(Indian Railway Viral Post) के गायब हुए दो पपीते को ढूंढ निकालना है।

पपीता हुआ गायब

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में ये बताया गया है कि ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक का उसकी मां द्वारा दिए गए उसके दो पपीते गायब हो गए हैं। उस युवक ने इसकी कंप्लेंट रेलवे पुलिस को कर दी। फिलहाल, रेलवे पुलिस ने ट्रेन में गायब हुए पपीते को खोज निकाला। दरअसल, उसके बाद जो युवक की जानकारी निकल कर सामने आई, उस को जानकर(Indian Railway Viral Post) आप भी हैरान हो जाएंगे।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक(सोशल मीडिया प्लेटफार्म) पर पोस्ट में बताया गया है कि पपीता मिलने के बाद युवक RPF के पास पंहुचा। सभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद युवक को पपीता सौंप दिया गया। जब यात्री को अपना पपीता मिल गया तो उसने RPF की खूब तारीफ करते हुए कहा कि रेल की सेवा बढ़िया है और वो ये बात अपने सभी रिश्तेदारों को भी बताएगा कि रेल में सामान भूलने से सामान गायब नहीं होता, बल्कि रेलवे पुलिस उसे ढूंढ कर निकाल ही देती है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ALSO READ:

Advertisement