Advertisement

Virus Alert: इस तरह पता लगाएं कि आपके फोन में वायरस है या नहीं

नई दिल्ली। आजकल के स्मार्टफोन में वायरस(Virus Alert) या मैलवेयर का आना एक आम बात हो गई है। दरअसल, वायरस एक तरह के मैलवेयर होते हैं जो खुद को एक नया रूप देने में माहिर होते हैं। ये किसी रक्तबीज की तरह होते हैं, जो एक बार सिस्टम में आ जाएं तो अपनी संख्या बढ़ाना […]

Advertisement
Virus Alert: इस तरह पता लगाएं कि आपके फोन में वायरस है या नहीं
  • January 25, 2024 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। आजकल के स्मार्टफोन में वायरस(Virus Alert) या मैलवेयर का आना एक आम बात हो गई है। दरअसल, वायरस एक तरह के मैलवेयर होते हैं जो खुद को एक नया रूप देने में माहिर होते हैं। ये किसी रक्तबीज की तरह होते हैं, जो एक बार सिस्टम में आ जाएं तो अपनी संख्या बढ़ाना शुरू कर देते हैं। इन वायरस की मदद से हैकर्स, सात समंदर दूर बैठ कर भी आसानी से आपके पूरे फोन का डाटा निकाल सकते हैं। यहां तक कि आपके सिस्टम पर पूरा कंट्रोल भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि वायरस को डिटेक्ट कैसे किया जा सकता है।

फोन में ऐसे होती है वायरस की एंट्री(Virus Alert)

  • अनजान लिंक पर क्लिक करने के बाद वायरस की एंट्री होती है।
  • ये लिंक मेल, व्हाट्सएप या मैसेज के जरिए भेजे जाते हैं।
  • इस तरह के लिंक पर क्लिक करने से एक साइट ओपन होती है और आपके फोन में वायरस पहुंचते हैं।
  • ऐसे में अनजान या संदिग्ध साइट पर विजिट करने पर।
  • गूगल प्ले-स्टोर या एप्पल एप स्टोर के अलावा किसी अन्य स्टोर से एप डाउनलोड करने पर।
  • पब्लिक प्लेस, जैसे- होटल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के वाई-फाई से आपका फोन कनेक्ट होने पर।

फोन में ऐसे करें वायरस की पहचान

  • अगर आपके फोन में मैलवेयर है, तो Google इसके लिए आपको अलर्ट भेजता है।
  • कई बार फोन में ऐसी जगह पर पॉपअप नोटिफिकेशन देखने को मिलते हैं जहां उन्हें नहीं होना चाहिए।
  • कभी-कभी आपका फोन का अचानक से काफी स्लो हो जाता है। ये भी मैलवेयर के फोन में मौजूद होने की निशानी है।
  • अचानक से फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है, ऐसे में सतर्क हो जाएं।
  • फोन का ब्राउजर बार-बार किसी अश्लील या अनजान साइट पर आपको री-डायरेक्ट करे।
  • आपकी फैमिली के लोगों के पास ऐसे मैसेज जाने लगें जिसे आपने भेजा ही नहीं हो।

मैलवेयर अटैक से अपने एंड्रॉयड फोन को ऐसे बचाएं

  • किसी भी अनजान सोर्स से एप को डाउनलोड न करें।
  • किसी भी एप के रिव्यूज को पढ़ने और समझने के बाद ही उसे डाउनलोड करें। साथ ही यह भी समझें कि वो एप
  • आपके डाटा का इस्तेमाल किस तरीके से कर सकता है।
  • अपने फोन और एप्स में मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
  • सभी अकाउंट्स या एप पर एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न करें।
  • समय-समय पर अपने फोन की कैशे मेमोरी डिलीट करते रहें।
  • अपने फोन की ब्राउजिंग हिस्ट्री को चेक करते रहें। अगर हिस्ट्री में आपको कुछ ऐसा दिखाई(Virus Alert) दे जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो सतर्क हो जाएं।
  • समय-समय पर फोन और एप्स को अपडेट करते रहें।

ये भी पढ़ें- इंस्टेंट लोन देने वाले एप्स से रहें सावधान, ये पांच टिप्स आएंगे काम

Advertisement