रोहिणी आचार्य के ट्वीट ने बढ़ाई हलचल
बता दें कि इससे पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इशारों-इशारों में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. रोहिणी ने लगातार तीन ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नीतीश का नाम लिए बगैर उनपर खूब वार किए. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि खीज जताए क्या होगा. जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले ,जब खुद की नीयत में ही हो खोट. उन्होंने आगे लिखा कि अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां.
रोहिणी ने डिलीट किया अपना ट्वीट
रोहिणी के इस पोस्ट पर नीतीश कुमार ने नाराजगी जताई तो उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. अब नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलाई है. JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह , नीतीश कुमार के बेहद माने जाने वाले करीबी मंत्री संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह समेत अन्य नेता मौजूद हैं. बता दें कि इससे पहले कैबिनेट बैठक को 15 मिनट में ख़त्म कर दिया गया. इस दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से बात नहीं की थी.
कल नीतीश ने परिवारवाद पर बोला था
बता दें कि इससे पहले कल (24 जनवरी) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर की 100 जयंती पर आयोजित समारोह में परिवारवाद पर निशाना साधा था. नीतीश के भाषण से राजनीतिक विश्लेषकों ने ऐसा मतलब निकाला जैसे उन्होंने परिवारवाद को लेकर लालू परिवार पर निशाना साधा है. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में कई लोग इस वक्त राजनीति में हैं. उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम हैं. वहीं बड़ा बेटा तेज प्रताप यादव भी बिहार सरकार में मंत्री हैं. इसके साथ ही बेटी मीसा भारती राज्यसभा सांसद हैं.