Advertisement

Ayodhya Mandir Darshan: रामलला के लिए खूब आ रहा चढ़ावा, भक्तों ने दो दिन में 3.17 करोड़ रुपये का दिया दान

अयोध्या/नई दिल्ली। यूपी के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद केवल दो दिनों में श्रद्धालुओं की तरफ से 3.17 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है। मंदिर के अधिकारियों की तरफ से बुधवार (24 जनवरी) को ये जानकारी दी गई। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा के मुताबिक, प्राण-प्रतिष्ठा के दिन […]

Advertisement
Ayodhya Mandir Darshan: रामलला के लिए खूब आ रहा चढ़ावा, भक्तों ने दो दिन में 3.17 करोड़ रुपये का दिया दान
  • January 25, 2024 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

अयोध्या/नई दिल्ली। यूपी के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद केवल दो दिनों में श्रद्धालुओं की तरफ से 3.17 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है। मंदिर के अधिकारियों की तरफ से बुधवार (24 जनवरी) को ये जानकारी दी गई। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा के मुताबिक, प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 10 दान काउंटर खोले गए थे। 22 जनवरी (सोमवार) को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद भक्तों ने दान काउंटर और ऑनलाइन दान के रूप में 3.17 करोड़ रुपये का दान दिया है। बुधवार को आई रकम का ब्यौरा 25 जनवरी 2024 की गिनती के बाद जारी किया जाएगा।

दूसरे दिन ढाई लाख भक्तों ने किए दर्शन

अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार की तरफ से बताया गया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन बुधवार को रात 10 बजे तक 2.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। इस बीच, आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने अयोध्या के आसपास के संघ कार्यकर्ताओं को मंदिर की सफाई की जिम्मेदारी लेने और सुव्यवस्थित तरीके से मंदिर दर्शन के संचालन में सहयोग करने को लेकर निर्देश दिया।

किसने दिया कितना दान?

राम मंदिर के निर्माण के लिए दुनिया भर से राम भक्तों ने दान दिया है। गुजरात में सूरत के हीरा कारोबारी दिलीप कुमार वी लाखी ने 101 किलो सोने का दान मंदिर निर्माण ट्रस्ट को दिया। उनके दिए सोने से मंदिर के स्वर्ण मंडित दरवाजे, स्तंभ तथा गर्भगृह की स्वर्ण मंडित संरचनाएं बनाई गईं। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर निर्माण के लिए प्राण प्रतिष्ठा के पहले तक कुल 3200 करोड़ रुपये का दान मिला था।

Advertisement