Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya Ram Mandir: सफेद संगमरमर से भी बनी रामलला की मूर्ति, ट्रस्ट ने बनवाई थी तीन मूर्तियां

Ayodhya Ram Mandir: सफेद संगमरमर से भी बनी रामलला की मूर्ति, ट्रस्ट ने बनवाई थी तीन मूर्तियां

नई दिल्ली: रामजन्मभूमि परिसर में रामलला की अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. बता दें कि तीन मूर्तिकारों ने रामलला अचल की तीन मूर्तियां बनाईं और उनमें से एक का चयन किया गया. साथ ही ट्रस्ट ने अभी तक ये निर्णय नहीं लिया है कि शेष 2 मूर्तियों का क्या किया जाए. शेष […]

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir: सफेद संगमरमर से भी बनी रामलला की मूर्ति, ट्रस्ट ने बनवाई थी तीन मूर्तियां
  • January 24, 2024 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: रामजन्मभूमि परिसर में रामलला की अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. बता दें कि तीन मूर्तिकारों ने रामलला अचल की तीन मूर्तियां बनाईं और उनमें से एक का चयन किया गया. साथ ही ट्रस्ट ने अभी तक ये निर्णय नहीं लिया है कि शेष 2 मूर्तियों का क्या किया जाए. शेष 2 मूर्तियां भी भव्य एवं बेहद दिव्य हैं. हालांकि राजस्थानी मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय द्वारा बनाई गई मूर्ति की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कर्नाटक के अरुण योगीराज और गणेश भट्ट श्याम शिला पर और सत्यनारायण पांडे ने संगमरमर के पत्थरों पर मूर्तियां बनाईं, और अरुण योगिराज की श्याम शिला की राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जा चुकी है.

सफेद संगमरमर से भी बनी रामलला की मूर्तिAyodhya News: Statue Of Ramlala Made On White Marble Surfaced, Trust Had  Constructed Three Statues - Amar Ujala Hindi News Live - Ayodhya News  :सामने आई सफेद संगमरमर पर बनी रामलला की

मंगलवार को सत्यनारायण पांडे द्वारा खींची गई मूर्ति की तस्वीर भी वायरल हो गई. संगमरमर की शिला पर बनी रामलला की मूर्ति में श्रीहरि के दस अवतारों के भी दर्शन हो रहे हैं. इसके साथ ही लक्ष्मण, भरत, शत्रुह्न व हनुमान जी की भी मूर्तियां बनाई गईं है. दरअसल मूर्ति के शीर्ष पर भगवान ब्रह्मा, शंकर,गुरु वशिष्ठ व विश्वामित्र की मूर्तियां भी रामलला को आशीर्वाद देते हुए देखी जा सकती हैं. साथ ही प्रतिमा का भी सुंदर शृंगार किया गया, और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि स्थापित की गई अन्य 2 मूर्तियों को पूरा सम्मान दिया जाएगा और हम जल्द ही तय करेंगे कि इन मूर्तियों को किस तरह से सम्मान दिया जाए.Hindi News: Latest News In Hindi, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Breaking  Hindi News Headlines Today

राम मंदिर के उद्घाटन के बाद मंगलवार को पहली बार मंदिर को जनता के लिए खोले जाने से आस्था की लहर दौड़ गई. साथ ही रामलला के दर्शन का आनंद लेने के लिए सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु राम जन्मभूमि पहुंच गए. श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि मंदिर सुबह 6.30 बजे आरती के बाद खोला जायेगा और जैसे ही मंदिर खुला, भक्त दर्शन के लिए उमड़ पड़े, और कई श्रद्धालु रामलला दर्शन के लिए 2 से 3 दिन तक रुके रहे.

Ram Mandir Darshan: प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरी सुबह भक्तों की भीड़, कल 5 लाख भक्तों ने किया दर्शन

Advertisement