Advertisement

Delhi Home Guard Recruitment: दिल्ली में होमगार्ड के 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बंपर सरकारी भर्ती निकली है। जिसमें होमगार्ड(Delhi Home Guard Recruitment) के दस हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की गई है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स जो डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ होम गार्ड्स, गवर्नमेंट ऑफ एनसीटी ऑफ दिल्ली की […]

Advertisement
Delhi Home Guard Recruitment
  • January 23, 2024 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बंपर सरकारी भर्ती निकली है। जिसमें होमगार्ड(Delhi Home Guard Recruitment) के दस हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की गई है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स जो डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ होम गार्ड्स, गवर्नमेंट ऑफ एनसीटी ऑफ दिल्ली की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हैं, वो फॉर्म भर सकते हैं।

ये है अंतिम तारीख

दरअसल, होम गार्ड(Delhi Home Guard Recruitment) के इन पदों पर कल 24 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी 2024 निर्धारित है। इस भर्ती अभियान के तहत सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवार, आधिकारिक साइट dghgenrollment.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं साथ ही यहां से अन्य डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

आवश्यक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही एक्स-सर्विसमैन और एक्स-सीएपीएफ पर्सोनेल ने अगर दसवीं पास की है तो वो भी इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हैं। इसके अलावा कुछ फिजिकल स्टैंडर्ड्स भी हैं जिन्हें पूरा करने पर ही आवेदन किया जा सकता है। साथ ही कैंडिडेट का एनसीटी का नागरिक होना जरूरी है।

एज लिमिट

वहीं अगर उम्मीदवारों के एज लिमिट की बात करें तो, कैंडिडेट की उम्र 20 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। यानी कि आवेदक की जन्म तिथि, 02.01.1979 से पहले और 01.01.2004 के बाद की न हो। इसमें कुछ कैटगरी के कैंडिडेट्स को छूट मिलेगी और वे 54 वर्ष के होने पर भी आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों को, होम गार्ड(Delhi Home Guard Recruitment) के पद पर चयन हेतु कई राउंड की परीक्षा पास करनी होगी। जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट और एफिशिएंसी टेस्ट होंगे। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड भी क्लियर करना होगा।

ये भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने JPA के पदों पर जारी की भर्ती, ग्रेजुएट करें अप्लाई

 

Tags

000 Posts 000 पद Delhi Government Job Delhi Home Guard Delhi Home Guard 10 Delhi Home Guard Bharityan Delhi Home Guard Bharti 2024 Delhi Home Guard Bharti for 10 Delhi Home Guard Jobs Delhi Home Guard Naukriyan Delhi Home Guard Recruitment 2024 Delhi Home Guard Recruitment 2024 for 10285 Posts Delhi Home Guard Recruitment Direct link Delhi Home Guard Recruitment From 24 January Delhi Home Guard Recruitment Notice Link Delhi Home Guard Recruitment Official Website Delhi Home Guard Recruitment Registration From Tomorrow Delhi Home Guard Recruitment Registration Last Date 13 February dghgenrollment.in Directorate General Of Home Guards Directorate General Of Home Guards NCT Of Delhi employment news Employment News in Hindi government job inkhabar job news Jobs 2024 Jobs in india Naukri Samachar Permanent Job Recruitment 2024 rojgar samachar sarkari naukri गवर्नमेंट जॉब जॉब न्यूज दिल्ली सरकार नौकरी दिल्ली होम गार्ड 10 दिल्ली होम गार्ड नौकरियां दिल्ली होम गार्ड भर्तियां दिल्ली होम गार्ड भर्ती 10 दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 10285 पदों के लिए दिल्ली होम गार्ड भर्ती 24 जनवरी से दिल्ली होम गार्ड भर्ती आधिकारिक वेबसाइट दिल्ली होम गार्ड भर्ती डायरेक्ट लिंक दिल्ली होम गार्ड भर्ती नोटिस लिंक दिल्ली होम गार्ड भर्ती पंजीकरण कल से दिल्ली होम गार्ड भारती 2024 दिल्ली होम गार्ड रिक्तियां नौकरियां 2024 नौकरी समाचार रोजगार समाचार सरकारी नौकरी स्थायी नौकरी हिंदी में रोजगार समाचार होम गार्ड महानिदेशालय होम गार्ड महानिदेशालय एनसीटी दिल्ली
Advertisement